Virat Kohli in INDvsENG T20 : टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां पर वह 3 मैचों की T20 सीरीज खेल रही है. पहले मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड की टीम को 50 रन से मात दी और आज दूसरा मुकाबला खेला जाने वाला है. जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली एक साथ खेलते हुए नजर आएंगे. हालांकि विराट कोहली का प्रदर्शन अभी चर्चा का विषय बना हुआ है. विराट कोहली जिस तरीके से खेल रहे हैं उसको देखकर तो यही लगता है कि टीम इंडिया के लिए परेशानी अभी खत्म नहीं होने वाली है. अब खुद कप्तान रोहित शर्मा विराट कोहली के प्रदर्शन से परेशान नजर आ रहे हैं. हालांकि एक साल पहले रोहित शर्मा ने विराट कोहली का पक्ष लेते हुए प्रेस कांफ्रेंस में यह बोला था कि विराट कोहली को क्या किसी मोटिवेशन की जरूरत है, विराट कोहली खुद अपने आप में एक मोटिवेशन है.
लेकिन अब जब पिछले ढाई सालों से विराट कोहली के बल्ले से कोई शतक नहीं निकला है और साथ में टीम इंडिया भी कई मौकों पर विराट की बड़ी पारी के लिए तरसती रही है ऐसे में रोहित शर्मा भी अब परेशान हो रहे हैं. रोहित शर्मा ने भी कहा है कि विराट कोहली को जल्द ही अपनी फॉर्म में आना होगा अगर भारत को इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में जीत हासिल करनी है तो. टीम इंडिया 2007 के बाद कोई भी T20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है और यह बात सही भी है क्योंकि विराट कोहली जिस नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं वह नंबर किसी भी टीम के लिए जान होता है. यानी नंबर 3 पर विराट कोहली के अलावा अभी कोई भी ऐसा बल्लेबाज नजर नहीं आ रहा है जो उनकी जगह ले सकता है. पर केएस भरत, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसंन जैसे खिलाड़ियों ने विराट कोहली की जगह लेने की उम्मीद तो जताई है लेकिन विराट कोहली के 10 साल इन सभी के प्रदर्शन पर भारी पड़ते हैं.
कोहली का बल्ला अगर इन दो टी-20 मैचों में नहीं चला तो ना सिर्फ टीम इंडिया को बड़ा झटका लगेगा बल्कि कोहली का करियर भी खतरे में आ सकता है. बीसीसीआई की तरफ से खबर आ रही है कि चाहे कोई भी खिलाड़ी हो जिसमें चाहे विराट हों या फिर रोहित शर्मा अगर रन नहीं बनाएंगे तो टीम में जगह नहीं मिलेगी. यानी साफ है विराट कोहली को टीम में रहना है तो रन बनाने ही होंगे और उनकी जगह टीम में किसी और को लिया जा सकता है क्योंकि टीम इंडिया के पास सिर्फ 3 महीने का ही वक्त है अक्टूबर में वर्ल्ड कप की शुरुआत हो जाएगी.