BCCI से कप्तान विराट कोहली की गुजारिश, विदेशी दौरों पर मिले पत्नी का साथ

प्रशासकों की समिति के सूत्रों के अनुसार, 'हां, उन्होंने इस बारे में निवेदन किया है, लेकिन हम लोग अभी इस पर कोई फैसला नहीं ले रहे हैं।'

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
BCCI से कप्तान विराट कोहली की गुजारिश, विदेशी दौरों पर मिले पत्नी का साथ

भारतीय कप्‍तान विराट कोहली

भारतीय कप्‍तान विराट कोहली चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) विदेशी दौरों पर क्रिकेटरों को पूरे समय के लिए पत्नियों का साथ मिले. इसके लिए उन्होंने बीसीसीआई से विदेशी दौरों पर क्रिकेटरों को वाइफ के साथ रहने की इजाजत देने की मांग भी की है. इस बारे में कमिटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (CoA) के सूत्रों ने एएनआई से पुष्टि भी की है.

Advertisment

प्रशासकों की समिति के सूत्रों के अनुसार, 'हां, उन्होंने इस बारे में निवेदन किया है, लेकिन हम लोग अभी इस पर कोई फैसला नहीं ले रहे हैं.'

सूत्रों ने एएनआई से कहा, 'इसका फैसला बीसीसीआई के नए पदाधिकारी करेंगे. उनपर निर्भर करता है कि वे इस पर क्या फैसला लेते हैं?'

रिपोर्ट्स की मानें तो कप्तान विराट कोहली ने बोड के एक अधिकारी से इस बारे में बात की थी, जिसे अधिकारी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्‍त विनोद राय और डायना की अध्‍यक्षता वाली प्रशासकों की समिति (CoA) तक पहुंचा दी.

और पढ़ें: Ind vs WI: पृथ्वी शॉ का शतक शानदार, लेकिन बल्लेबाजी में अब भी सुधार की जरूरत 

खबर तो यह भी है कि कप्तान की इस दरख्वास्त के पीछे अनुष्का शर्मा बड़ी वजह हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सीओए ने टीम इंडिया के मैनेजर सुनील सुब्रमण्यम को लिखित में यह दरख्वास्त करने को कहा है. बता दें कि इस तरह की किसी भी बात के लिए टीम मैनेजर को बीसीसीआई से औपचारिक मांग करनी होती है.

बोर्ड के वर्तमान नियम के मुताबिक क्रिकेटर और सपोर्ट स्‍टाफ अपनी पत्नी को विदेशी दौरे पर दो सप्‍ताह साथ रख सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli Wife Anushka sharma COA Virat Kohli bcci
      
Advertisment