भारत के इन दोनों बल्लेबाजों के सामने नहीं करना चाहता हूं गेंदबाजी : शेन वार्न

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, महान सचिन तेंदुलकर से बेहतर हैं या नहीं, इस पर बहस शायद ही कभी खत्म हो.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, महान सचिन तेंदुलकर से बेहतर हैं या नहीं, इस पर बहस शायद ही कभी खत्म हो.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
भारत के इन दोनों बल्लेबाजों के सामने नहीं करना चाहता हूं गेंदबाजी : शेन वार्न

विराट कोहली (फाइल फोटो)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, महान सचिन तेंदुलकर से बेहतर हैं या नहीं, इस पर बहस शायद ही कभी खत्म हो और इसी बीच इस मामले में सवाल पूछे जाने पर आस्ट्रेलिया के पूर्व महान लेग स्पिनर और मौजूदा समय में राजस्थान रॉयल्स के ब्रांड एम्बेसडर शेन वार्न ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वह इन दोनों ही भारतीय बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी नहीं करना चाहते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः IND vs AUS Report: इसी तैयारी के साथ विश्व कप खेले तो खिताब जीतना दूर, सेमीफाइनल में पहुंचना भी दूभर हो जाएगा

वार्न ने आईपीएल को लेकर राजस्थान टीम की तैयारियों के दौरान कहा कि उनका मानना है कि विव रिचर्डस सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय बल्लेबाज थे और कोहली के बारे में वह राय तब बनाएंगे जब उनका (कोहली) का करियर समाप्त हो जाएगा. वार्न ने कहा, 90 के दशक के मध्य में सचिन और ब्रायन लारा का क्लास बाकी सबसे ऊपर था. बाद में उनका करियर ऐसा नहीं था लेकिन 1994-95 से चार से पांच साल के दौरान इन दोनों का क्लास सबसे ऊपर था. उन्होंने कहा, विराट और सचिन पूरी तरह से दो अलग-अलग खिलाड़ी हैं, लेकिन वे महान हैं. मैं उन्हें गेंदबाजी नहीं करना चाहूंगा. मेरे लिए दोनों बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, मैं किसी एक को नहीं चुन सकता.

यह भी पढ़ें ः टेस्ट क्रिकेट में भी NO BALL पर मिल सकती है FREE HIT, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट समिति को भेजा सुझाव

वार्न ने कहा, मेरे लिए, हम सभी जानते हैं कि डॉन ब्रेडमैन सबसे अच्छे बल्लेबाज थे. इस पर सर्वसम्मति है. इसके बाहर, मेरे लिए विव रिचर्डस सबसे अच्छा खिलाड़ी थे जिन्हें मैंने अब तक देखा. मैं किसी और को गेंदबाजी करना पसंद करूंगा. उन्होंने कहा, मेरे लिए सबसे अच्छे वनडे बल्लेबाज विव और विराट होंगे. विराट का रिकॉर्ड तो पागलपन भरा है, बताता है कि वह कितने अच्छे हैं. एक खिलाड़ी, जब वह खेल रहा होता है तो उसे जज करना मुश्किल होता है.

वार्न का मानना है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के वापस आने से आस्ट्रेलियाई टीम और ज्यादा मजबूत होगी. पूर्व लेग स्पिनर ने कहा, स्मिथ एक बहुत बड़ा खिलाड़ी है. यदि आप पिछले साल मार्च के समय को देखें और कहें कि दुनिया के शीर्ष पांच खिलाड़ी कौन थे तो आप कहेंगे, कोहली, अब्राहम डिविलियर्स, स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और केन विलियमसन.

यह भी पढ़ें ः स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के लिए ऑस्ट्रेलिया में वापसी करना बेहद मुश्किल, पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान

उन्होंने कहा, तो, दुनिया के शीर्ष पांच खिलाड़ियों में से दो आस्ट्रेलिया के थे और उन्हें खोना टीम के लिए एक बड़ा नुकसान था. स्मिथ के मामले में यही नुकसान राजस्थान रॉयल्स का भी हुआ. इस साल आईपीएल के बाद विश्व कप होने हैं और अगर भारत को सही मायने में खिताब का दावेदार बनना है तो कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी को अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

वार्न ने कहा, मैंने और कुलदीप ने जो कुछ भी बातें की हैं, मैं उसे नहीं बताऊंगा. अनिल कुंबले ने कुछ साल पहले मुझे उनसे सबसे पहले मिलवाया था. इसके बाद आस्ट्रेलिया में रवि शास्त्री और कोहली ने मुझसे पूछा कि क्या मैं उनसे बात करना चाहूंगा. उन्होंने कहा, चहल ने खुद मुझे मैसेज किया था और कहा था कि क्या हम एक सेशन कर सकते हैं और मैंने कहा जरूर. हमने काम करना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें ः स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी खबर, IPL से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में होंगे शामिल

वार्न ने कहा, जब आप किसी की थोड़ी सी मदद करते हैं और फिर आप उसे अच्छा प्रदर्शन करते देखते हैं, तो यह फायदेमंद होता है. मैं हमेशा किसी भी स्पिनर की मदद करने के लिए तैयार रहता हूं. मैंने चहल के साथ कुछ सत्र भी किए हैं.

Source : IANS

Virat Kohli INDIA ipl indian premier league Shane Warne Indian Premier League 2019 Shane Keith Warne
Advertisment