logo-image

कोहली को तीसरी बार पॉली उमरीगर और अश्विन को मिला दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान देश के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को दिए जाने वाले प्रतिष्ठित पॉली उमरीगर अवार्ड बुधवार को दिया गया। कोहली के साथ देश के मौजूदा शीर्ष स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड पुरस्कार से नवाजा गया।

Updated on: 08 Mar 2017, 10:58 PM

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान देश के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को दिए जाने वाले प्रतिष्ठित पॉली उमरीगर अवार्ड बुधवार को दिया गया। कोहली के साथ देश के मौजूदा शीर्ष स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड पुरस्कार से नवाजा गया।

बुधवार शाम को बेंगलुरू में आयोजित हुए बीसीसीआई के अवॉर्ड में दोनों खिलाड़ियों को नवाजा गया। पूर्व क्रिकेटर फारुख इंजीनियर ने अश्विन और कोहली को यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड दिया।

यह भी पढे़ं- कप्तान कोहली और अश्विन का बीसीसीआई 2016-17 अवार्ड के लिए चयन

कोहली पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जो तीसरी बार यह पुरस्कार हासिल करेंगे। इससे पहले वह 2011-12 और 2014-15 में यह अवार्ड जीत चुके हैं। अश्विन 2011 में दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड जीत चुके हैं। वह यह पुरस्कार दो बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे। इससे पहले अश्विन को आईसीसी ने इस वर्ष साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी भी चुना है।

बता दें कि बीसीसीआई की वार्षिक अवॉर्ड समिति में प्रख्यात पत्रकार एन. राम, इतिहासकार रामचंद्र गुहा और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान डायना इडुल्जी शामिल थे।