इंग्लैंड में खले जा रहे टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। कोहली की टीम इंडिया की जमकर आलोचना हो रही है। इसी बीच खबर आई कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली को कप्तानी से बर्खास्त कर दिया है। इसके बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया लेकिन आरसीबी का इस मुद्दे पर बयान आया जिससे तस्वीर अब पूरी तरह से साफ हो गई है।
आरसीबी ने कोहली को कप्तानी से बर्खास्त किए जाने की किसी भी खबरों से इंकार किया है। टीम के प्रवक्ता ने 'इंडिया टुडे' को दिए बयान में ऐसी खबरों को अफवाह करार दिया है। उन्होंने कहा है, 'इस खबर में कोई भी सच्चाई नहीं है. विराट कोहली अगले सीजन के लिए भी हमारे कप्तान रहेंगे।'
बता दें कि खबरें आई थी कि आरसीबी की फ्रैंचाइज़ी साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डीविलियर्स को कप्तानी देने का फैसला ले चुकी है और उसका ऐलान जल्द हो सकता है।
बता दें कि पिछले 6 सीजन में विराट ने आरसीबी की कप्तानी की है।
Source : News Nation Bureau