Big Breaking: विराट कोहली ने छोड़ी टेस्ट की कप्तानी

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज 2-1 से हारने के बाद टेस्ट से कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी है.

author-image
Apoorv Srivastava
एडिट
New Update
virat kohli

virat kohli ( Photo Credit : tweeter )

विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम से कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. कोहली ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक पोस्ट लिखकर इस फैसले के बारे में सबको अवगत कराया. विराट कोहली का यह फैसला उनके फैंस के लिए चौंकाने वाला है. हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में 2-1 से पराजय मिली है. कल हार के बाद आज विराट कोहली के ऐलान की बात सामने आई है. इस सीरीज से पहले विराट कोहली की कप्तानी को लेकर तमाम चर्चाएं हुई थीं. इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली ने घोषणा कर दी थी कि वह टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी नहीं करेंगे. इसके पीछे उन्होंने अत्याधिक क्रिकेट के दबाव को कारण बताया था. इसके बाद कोहली ने आईपीएल टीम आरसीबी के भी कप्तानी छोड़ दी थी. भारत की दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले बीसीसीआई ने वनडे की कप्तानी भी विराट कोहली से ले ली. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया और विराट कोहली के पास केवल टेस्ट की कप्तानी रह गई थी. 

Advertisment

अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से मिली हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट सीरीज से भी कप्तानी छोड़ दी है. कप्तानी छोड़ने के साथ ही कोहली ने ट्वीटर अकाउंट पर एक लंबा-चौड़ा मैसेज भी पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्होंने पिछले कई महीने में चीजों को बेहतर करने का प्रयास किया. उनके इस फैसले से क्रिकेट जगत में एकदम हलचल मची है. बता दें कि 19 जनवरी से वनडे सीरीज भी शुरू हो रही है. 

Virat Kohli
      
Advertisment