पृथ्वी शॉ के मुरीद हुए कप्तान कोहली, रोजकोट टेस्ट के फतह के बाद की दिल खोलकर तारीफ

राजकोट टेस्ट में वेस्टइंडीज को एक पारी और 272 रनों से करारी शिकस्त देने के बाद कप्तान कोहली ने टीम के शानदार जीत के बाद टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले नए बल्लेबाज पृथ्वी शॉ आर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की दिल खोलकर तारीफ की।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
पृथ्वी शॉ के मुरीद हुए कप्तान कोहली, रोजकोट टेस्ट के फतह के बाद की दिल खोलकर तारीफ

पृथ्वी और कप्तान कोहली (फोटो - न्यूज स्टेट)

राजकोट टेस्ट में वेस्टइंडीज को एक पारी और 272 रनों से करारी शिकस्त देने के बाद कप्तान कोहली ने टीम के शानदार जीत के बाद टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले नए बल्लेबाज पृथ्वी शॉ आर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की दिल खोलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि उसकी अद्भुत क्षमता को देखते हुए ही उसे टेस्ट टीम में शामिल किया गया था। पृथ्वी को पदार्पण टेस्ट में 134 रन की शानदार शतकीय पारी की बदौलत ‘मैन आफ द मैच’ चुना गया जो पदार्पण टेस्ट में भारत के सबसे युवा और दुनिया के चौथे बल्लेबाज बने.

Advertisment

कोहली ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ‘पृथ्वी और जड्डू (रविंद्र जडेजा) के लिये बहुत खुश हूं। अपने पहले मैच में खेलते हुए उसे इस तरह का दबदबा बनाते हुए देखना शानदार था, उसने (पृथ्वी) ने दिखा दिया कि वह अद्भुत प्रतिभा का धनी है। इसलिये ही उसे टेस्ट टीम में शामिल किया गया। कप्तान के लिये यह देखना शानदार है।'

उन्होंने कहा, ‘जड्डू के लिये भी - वह पहले भी हमारे लिये रन बना चुका है और हम उसे शतक तक पहुंचते हुए देखना चाहते थे। हमारा मानना है कि वह हमारे लिये मैचों का रूख बदल सकता है. ’’

प्रतिद्वंद्वी टीम को दबाव में लाने के लिये कोहली ने मोहम्मद शमी और उमेश यादव की तेज गेंदबाजी जोड़ी को भी श्रेय दिया। उन्होंने कहा, ‘अगर आप पहली पारी देखोगे तो जिस तरह से उमेश और शमी ने गेंदबाजी की, वह अच्छा था। नयी गेंद से कुछ विकेट निकालकर आप विपक्षी टीम को दबाव में डाल सकत हो। शमी ने ऐसी पिच पर विकेट झटके जिस पर कोई मदद नहीं मिल रही थी।'

ओवरगति के बारे में पूछने पर कोहली ने कहा कि इसके लिये खिलाड़ी से ज्यादा अंपायर जिम्मेदार रहे। उन्होंने कहा, ‘इसमें थोड़ा योगदान अंपायरों का भी रहा। पानी पीने के ब्रेक के नये नियम के अनुसार खिलाड़ी थोड़े परेशान रहे, खिलाड़ियों के लिये बिना पानी के 45 मिनट तक बल्लेबाजी करना मुश्किल था। मुझे भरोसा है कि वे इन नियमों को देखेंगे और परिस्थितियों के हिसाब से इसमें तालमेल बिठायेंगे।'

राजकोट और इंग्लैंड की परिस्थितियों के बारे में कोहली ने कहा कि दोनों की तुलना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा, ‘यह बड़ी चुनौती थी। हम अपनी काबिलियत को अच्छी तरह जानते हैं, हम इस तरह के हालात में दबदबा बना सकते हैं। हम शानदार रहे।’

पृथ्वी ने कहा कि यह उनके टेस्ट करियर की अच्छी शुरूआत रही, उन्होंने कहा, ‘यह शानदार जीत थी। पदार्पण टेस्ट में रन बनाने के बाद अपनी टीम को जीत दिलाना अच्छा रहा। जब आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हो तो हमेशा चुनौती रहती है। मैं अपना नैसर्गिक खेल खेलने की कोशिश कर रहा था जैसा मैं प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलता हूं।'

वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने कहा कि भागीदारी की कमी से उन्होंने मैच गंवा दिया। उन्होंने कहा, ‘भारत अच्छा खेला और उसने हमें दिखाया कि कैसे बल्लेबाजी करनी चाहिए। बल्लेबाजी इकाई के तौर पर हम कोई बड़ी साझेदारी नहीं बना सके जिसका हमें खामियाजा भुगतना पड़ा।’

Source : News Nation Bureau

Rajkot Test Prithvi Shaw INDvsWI India vs West Indies
      
Advertisment