Advertisment

पुलवामा में शहीद हुए जवानों के दुख में विराट कोहली ने स्थगित किया अवॉर्ड फंक्शन, ट्वीट कर कही ये बात

तय कार्यक्रम के अनुसार Indian Sports Honours पुरस्कार समारोह आज (शनिवार) को ही होना था.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
पुलवामा में शहीद हुए जवानों के दुख में विराट कोहली ने स्थगित किया अवॉर्ड फंक्शन, ट्वीट कर कही ये बात

पुलवामा में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों के गम में विराट कोहली ने यह फैसला लिया है

Advertisment

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने Indian Sports Honours पुरस्कार समारोह को टालने का फैसला किया है. बता दें कि Indian Sports Honours पुरस्कार विराट कोहली की संस्था और आरपी-एसजी गोएनका ग्रुप (RP-Sanjiv Goenka Group) द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जाता है. यह पुरस्कार हर साल देश का गौरव बढ़ाने वाले विभिन्न खेल से जुड़े खिलाड़ियों को मिलता है. विराट कोहली ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'आरपी-एसजी भारतीय खेल सम्मान स्थगित कर दिया गया है. दुख के इस समय में पूरा देश में गम का माहौल है और हम भी इस वक्त पूरे देश के साथ हैं. कार्यक्रम का आयोजन कल (रविवार) को किया जा सकता है.'

ये भी पढ़ें- Pulwama Attack: 42 जवानों की शहादत पर पटाखे फोड़कर मनाया गया जश्न, जम्मू में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

तय कार्यक्रम के अनुसार Indian Sports Honours पुरस्कार समारोह आज (शनिवार) को ही होना था. लेकिन पुलवामा में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों के गम में विराट कोहली ने यह फैसला लिया है. विराट कोहली ने देश के लिए शहीद होने वाले जवानों के सम्मान में अपनी संस्था के बड़े कार्यक्रम को स्थगित कर एक बार फिर से देश भक्ति की भावना को उजागर किया है. बता दें कि विराट कोहली इससे पहले ट्वीट कर पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी थी. उन्होंने इस हमले की निंदा करते हुए शहीदों के प्रति दुख और उसके परिवारों की अच्छे भविष्य की कामना की थी.

ये भी पढ़ें- SL vs SA: ताश के पत्तों की तरह बिखर गई दक्षिण अफ्रीका, 8 रन के अंदर आउट हुए 5 खिलाड़ी

Source : Sunil Chaurasia

rp sg goenka group Pulwama Attacks Indian Sports Honours pulwama terror attacks Virat Kohli
Advertisment
Advertisment
Advertisment