logo-image

वर्ल्ड कप शुरू होते ही इस बात से परेशान हुए विराट, पोस्ट कर कही बड़ी बात

Virat Kohli Social Media Post : वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होते ही विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपने दोस्तों से खास अपील की है. तो आइए आपको बताते हैं विराट ने पोस्ट में क्या लिखा है...

Updated on: 05 Oct 2023, 04:11 PM

नई दिल्ली:

Virat Kohli Social Media Post : 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हो चुकी है. पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. वहीं टीम इंडिया 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. मगर, इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपने दोस्तों से खास अपील की है. तो आइए आपको बताते हैं विराट ने पोस्ट में क्या लिखा है...

Virat Kohli ने की अपील

वर्ल्ड कप 2023 भारत में खेला जा रहा है. ऐसे में क्रिकेट फैंस स्टेडियम जाकर मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं. मगर, सभी लीग मैचों की टिकेट्स पहले ही सोल्ड आउट हो चुकी हैं. वहीं इस बीच विराट कोहली ने सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों से अपील की है की टूर्नामेंट के दौरान उनसे टिकेट्स ना मांगे. विराट ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- ‘जैसे-जैसे हम विश्व कप के करीब आ रहे हैं, मैं विनम्रतापूर्वक अपने सभी दोस्तों को बताना चाहूंगा कि वे पूरे टूर्नामेंट के दौरान मुझसे टिकट के लिए अनुरोध न करें. कृपया अपने घर से आनंद लें.’

कब कहां देख सकते हैं फ्री में मैच?

वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले स्टेडियम में जाकर देखना हर फैन के लिए आसान नहीं होने वाला है. ऐसे में आप घर बैठकर मुफ्त में मैच का लुफ्त उठा सकते हैं. मोबाइल यूजर्स कीबात करें तो वे Disney+ Hotstar पर फ्री में सभी मैच LIVE देख सकते हैं. Disney+ Hotstar पर सिर्फ टीम इंडिया के ही नहीं बल्कि दूसरे देशों के भी मैच देखे जा सकेंगे. इसके अलावा इन मैचों को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसकी कमेंट्री 18 भाषाओं में होगी. मतलब आप अपनी रीजनल लैंग्वेज में मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. IND vs AUS के बीच खेला जाने वाला मुकाबला भी इसी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगा.