विराट कोहली बाहर, रोहित शर्मा भी रिटायर, अब कौन बनेगा कप्‍तान

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें और आखिरी T20 मैच में टीम इंडिया के सामने एक बड़ी मुसीबत सामने आ गई है.

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें और आखिरी T20 मैच में टीम इंडिया के सामने एक बड़ी मुसीबत सामने आ गई है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
विराट कोहली बाहर, रोहित शर्मा भी रिटायर, अब कौन बनेगा कप्‍तान

रोहित शर्मा( Photo Credit : आईसीसी ट्वीटर)

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें और आखिरी T20 मैच में टीम इंडिया के सामने एक बड़ी मुसीबत सामने आ गई है. टीम इंडिया के स्‍टार बल्‍लेबाज रोहित शर्मा को मैच के दौरान ही चोट लग गई, इससे वे रिटायर होकर बाहर चले गए हैं. अब बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया कि टीम की कप्‍तानी कौन करेगा. दिक्‍कत यह है कि विराट कोहली को वैसे ही इस मैच में आराम दिया गया था, इसीलिए रोहित शर्मा को इस मैच के लिए कप्‍तान बनाया गया था, लेकिन वे भी 60 रन की शानदार पारी खेलकर रिटायर होकर चले गए. उनके पैर में चोट लगी थी. अब बड़ा सवाल यही खड़ा हो गया कि इस मैच में जब भारतीय टीम फील्‍डिंग करेगी तब भारत की ओर से कप्‍तानी कौन करेगा. हालांकि इसके लिए भारत के पास बहुत सारे विकल्‍प हैं, लेकिन कौन टीम की कमान संभालेगा यह भी बड़ा सवाल है. केएल राहुल आईपीएल में किंग्‍स इलेवन पंजाब की कप्‍तानी करते हैं और श्रेयस भी आईपीएल में दिल्‍ली की कप्‍तानी करते हैं, ऐसे में इन दोनों का ही दावा काफी मजबूत माना जा रहा है. लेकिन देखना होगा कि टीम प्रबंधन किसे कमान सौंपता है. 

Advertisment

आपको बता दें कि इससे पहले भारत ने बे ओवल मैदान पर खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टी-20 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पांच मैचों की सीरीज में भारत 4-0 से आगे है. पिछले मैच में कीवी टीम के नियमित कप्तान और स्टार बल्लेबाज केन विलियम्सन बांए कंधे में चोट के कारण बाहर हो गए थे. इस मैच में भी विलियम्सन नहीं खेल रहे हैं. टिम साउदी उनकी जगह कप्तानी कर रहे हैं. भारत ने अपने नियमित कप्तान विराट कोहली को आराम दिया और उनकी जगह रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे हैं. भारत ने पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली है. उसकी कोशिश अब 5-0 से क्लीन स्वीप हासिल करन की है. वहीं न्यूजीलैंड की कोशिश इस मैच में जीत हासिल कर साख को किसी तरह बचाने की होगी. न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

Source : News Nation Bureau

Team India rohit sharma injured kl-rahul virat kohli out india vs new zealand live india vs new zealand t20 india vs new zealand schedule Shreyas Iyer India
      
Advertisment