विश्व कप में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कप्तान विराट कोहली ने लिया फैसला

कई पूर्व खिलाड़ी विश्व कप में इस मैच के समर्थन में हैं तो कई खिलाड़ी इसका बहिष्कार कर रहे हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप में 16 जून को मैच खेला जाना है.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
विश्व कप में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कप्तान विराट कोहली ने लिया फैसला

कप्तान विराट कोहली (फाइल फोटो)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर भारतीय टीम वही करेगी जो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और सरकार निर्णय करेगी. पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच खेल को लेकर बड़ा विवाद छिड़ गया है. कई पूर्व खिलाड़ी विश्व कप में इस मैच के समर्थन में हैं तो कई खिलाड़ी इसका बहिष्कार कर रहे हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप में 16 जून को मैच खेला जाना है.

Advertisment

कप्तान कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के साथ शुरू हो रहे सीरीज से पहले रविवार को कहा, 'जिन जवानों ने शहादत दी है उनके परिवारों के प्रति हमारी पूरी सांत्वना है. जो हुआ उसे लेकर हम काफी व्यथित हैं. हमारा रुख साफ है, हम वही करेंगे जो देश करना चाहता है और जो बीसीसीआई निर्णय करता है.'

उन्होंने कहा, 'सरकार और बोर्ड जो भी निर्णय करेगी हम उसी के साथ जाएंगे और उसका सम्मान करेंगे. इसलिए इस मुद्दे पर हमारा यही रुख है.'

विवादों के बीच भारत-पाकिस्तान की स्थिति पर चर्चा के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सदस्य 27 फरवरी को बैठक कर सकते हैं. हालांकि इसके पहले आईसीसी के सीईओ ने कहा था कि भारत-पाकिस्तान के बीच मैच तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे.

वहीं इस मुद्दे पर प्रशासकों की समिति (सीओए) के आदेश के बाद बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राहुल जौहरी ने आईसीसी को पत्र लिखकर कहा है कि वह आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारतीय खिलाड़ियों की सुरक्षा पर ध्यान दे.

और पढ़ें : BCCI ने लिया बड़ा फैसला, IPL 12 में नहीं होगी ओपनिंग सेरेमनी, जानें क्यों

जौहरी ने पत्र में पाकिस्तान का नाम लिए बिना लिखा है 'इस पत्र में बीसीसीआई की वह सभी चिंताएं हैं जो हाल ही में भारतीय जमीन पर हुए हमले के बाद सामने आई हैं. इस हमले में 44 से ज्यादा भारतीय सुरक्षा सैनिकों की जान चली गई थी.'

उन्होंने कहा, 'आईसीसी के अधिकतर सदस्यों (जिसमें इंग्लैंड भी शामिल है) ने इस हमले की निंदा की है और भारत का साथ दिया है. बीसीसीआई क्रिकेट खेलने वाले सभी देशों से आग्रह करता है कि वह आतंकवाद को पनाह देने वाले देशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.'

और पढ़ें : IPL: 4 महीने तक मैदान से बाहर रहने के बाद इस विस्फोटक बल्लेबाज की हुई वापसी, KKR ने ली राहत की सांस

वहीं भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि आईसीसी विश्व कप में पाकिस्तान का बहिष्कार करने से बेहतर है कि उसे क्रिकेट के महाकुंभ में खेलकर हराया जाए.

इस पर सचिन तेंदुलकर ने समर्थन देते हुए ट्विटर पर लिखा, 'भारत ने हमेशा विश्व कप में पाकिस्तान को हराया है. एक बार फिर उन्हें हराने का समय है. मुझे व्यक्तिगत रूप से पाकिस्तान से न खेलकर उन्हें दो अंक देकर उनकी मदद करने से नफरत होगी.'

Source : News Nation Bureau

Cricket India Pakistan Match ICC Pulwama Attack पाकिस्तान विश्व कप pakistan Virat Kohli World cup 2019 bcci विराट कोहली
      
Advertisment