नोटबंदी के खिलाफ सरकार के फैसले का चारों तरफ से समर्थन मिल रहा है। चाहे बॉलीवुड हो या फिर स्पोर्ट्स हर कोई प्रधानमंत्री के इस कदम की सराहना कर रहे हैं। ऐसे में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान ने भी 500-1000 नोट बैन पर सरकार के इस बड़े फैसले की सराहना की है।
यह भी पढ़ें- कालेधन पर प्रधानमंत्री की गुगली को मिला क्रिकेटर्स का सपोर्ट, जानिए किसने क्या कहा
नोटबंदी खिलाफ मोदी सरकार के एक्शन जगह-जगह सराहना की जा रही है। विराट कोहली ने नोटबंदी के फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि यह भारतीय राजनीति में एक बहुत बड़ा कदम है और वह इस फैसले से बेहद प्रभवित हैं।
Its the greatest move that I have seen in the Indian politics by far; hands down, really impressed: Virat Kohli #DeMonetisationpic.twitter.com/YiStYlV6l2
— ANI (@ANI_news) November 16, 2016
कप्तान कोहली ने 500-1000 नोट के प्रयोग पर कहा, 'मैंने राजकोट होटल के बिल देने के लिए पुराने नोट निकाले। मैं एक समय यह भूल गया था इनका अब कोई काम नहीं है'। 'जबकि मैं लोगों को साइन करके इन्हें दे सकता था, पर अब वह बेकार हो चुके हैं'।
इसके पहले कई भारतीय खिलाड़ी इस फैसले का समर्थन कर चुके हैं। भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग, अनिल कुंबले, हर्षा भोगले, मोहम्मद कैफ आदि पहले ही भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार के इस कदम को समर्थन दे चुके हैं। वहीं सहवाग ने लाइन लगाकर खड़े लोगों से दिल छू लेने वाली अपील की।
यह भी पढ़ें- नोटबैन के मुद्दे पर सहवाग ने की लोगों से दिल छू लेने वाली अपील
Source : News Nation Bureau