भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जोहान्सबर्ग टेस्ट के बाद ब्रायन लारा का तोड़ा रिकॉर्ड

कोहली ने जोहान्सबर्ग टेस्ट के बाद टेस्ट बल्लेबाजों की सर्वकालिक खिलाड़ी रैंकिग में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया है।

कोहली ने जोहान्सबर्ग टेस्ट के बाद टेस्ट बल्लेबाजों की सर्वकालिक खिलाड़ी रैंकिग में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जोहान्सबर्ग टेस्ट के बाद ब्रायन लारा का तोड़ा रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (फाइल फोटो)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2017 बने विराट कोहली ने एक और कीर्तिमान अपने नाम पर स्थापित कर लिया है।

Advertisment

कोहली ने जोहान्सबर्ग टेस्ट के बाद टेस्ट बल्लेबाजों की सर्वकालिक खिलाड़ी रैंकिग में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले कोहली के 900 प्वाइंट्स थे और मैच में 54 और 41 रन बनाकर 12 अंक हासिल कर लिए।

अब विराट कोहली 912 अंक के साथ सर्वकालिक सूची में 26वें स्थान पर हैं जिसमें महान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन 961 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं।

मौजूदा समय में नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 947 अंकों के साथ सर्वकालिक रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं। मास्टर ब्लास्टर कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर 898 अंकों के साथ इस सूची में 32वें स्थान पर हैं।

विराट कोहली ने सर्वकालिक रैंकिंग में 31वें से 26वें तक पहुंचने के दौरान ब्रायन लारा (911), केविन पीटरसन (909), हाशिम अमला (907), शिवनारायण चंद्रपॉल (901) और माइकल क्लार्क (900) को पीछे छोड़ दिया है।

भारतीय कप्तान अब आईसीसी क्रिकेटर हॉल ऑफ फेम सुनील गावस्कर के करीब पहुंच गए हैं जिन्होंने साल 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच में 916 अंक तक पहुंचे थे।

विराट कोहली पांच अंक जुटाने के बाद सुनील गावस्कर से आगे निकल सकते हैं। जून में अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच या अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में कोहली इसे पूरा कर सकते हैं।

और पढ़ें: IPL 2018: निलामी खत्म, जानिए कौन सा खिलाड़ी किस टीम में है

HIGHLIGHTS

  • विराट कोहली 912 अंक के साथ टेस्ट खिलाड़ियों की सर्वकालिक सूची में 26वें स्थान पर
  • महान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन 961 अंकों के साथ इस सूची में शीर्ष पर हैं

Source : News Nation Bureau

Cricket Test Ranking Brian Lara Icc Ranking ICC icc player rankings Virat Kohli
Advertisment