विराट कोहली (फोटो- ट्विटर)
दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग और खतरनाक प्रदूषण स्तर पर जारी बहस के बीच टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी लोगों को आगे बढ़ कर इससे निपटने में अपना योगदान देने की अपील की है।
विराट कोहली दिल्ली के ही रहने वाले हैं। कोहली ने बुधवार को एक वीडियो ट्वीट कर कहा कि आम लोग भी प्रदूषण को कम करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। साथ ही कोहली ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करने की अपील की है।
कोहली ने कहा कि दिल्ली वालों को अगर प्रदूषण के खिलाफ मैच जीतना है तो सभी को साथ मिलकर खेलना होगा। कोहली ने कहा कि प्रदूषण कम करना की जिम्मेदारी सभी की है।
#Delhi, we need to talk! #MujheFarakPadtaHaipic.twitter.com/Q5mkBkRRIy
— Virat Kohli (@imVkohli) November 15, 2017
बता दें कि पिछले हफ्ते स्मॉग के कारण दिल्ली में धुंध छा गया था और पूरी दुनिया में इसकी चर्चा हुई थी। साथ ही स्कूलों को बंद करना पड़ा और लोगों को स्मॉग लगाकर घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई।
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या को रेस्ट दिए जाने पर विराट ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे भी आराम की जरुरत
Source : News Nation Bureau