/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/12/virat-kohli-75.jpg)
Virat Kohli ( Photo Credit : Social Media)
Virat Kohli Century: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का चौथे और आखिरी मैच अमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. रविवार को मैच के चौथे दिन का खेल खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 480 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाब में टीम इंडिया भी पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को बराबर कर अब लीड के लिए बैटिंग कर रही है. भारतीय टीम के पहली पारी में इस बड़े स्कोर में विराट कोहली का अहम योगदान है. उन्होंने पहली पारी में 243 गेंदों का सामना करते हुए शतक पूरा किया. उनकी इस पारी से भारत अच्छे स्थिति में आ गया है.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विराट-विराट की गूंज
विराट कोहली ने मैच के तीसरे दिन अर्धशतक लगाए थे और चौथे दिन शतक लगाकर तीन साल तीन महीने और 17 दिनों का इंतजार खत्म किया. उन्होंने शतक लगाते ही गले में पहने लॉकेट को चूम लिया. इसके बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फैंस की खुशी देखने लायक थी. मैदान कोहली-कोहली की शोर से गूंज उठा. वह जब को कोई बड़ी पारी खेलते हैं, या फिर जब भी टीम इंडिया के लिए कुछ बड़ा करते हैं तो गले में पहने लॉकेट को चूमते हुए दिखते हैं. आइए जानते हैं कि उनके ऐसा करने का राज क्या है.
इस वजह से लॉकेट चूमते हैं विराट कोहली
दरअसल, विराट कोहली का लॉकेट कभी उनकी शादी की अंगूठी थी. उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में शादी की थी. अनुष्का ने उनको एक रिंग पहनाई थी. बाद में विराट ने रिंग को लॉकेट में बदलवा दिया. विराट कोहली इस लॉकेट को लक फैक्टर के तौर पर देखते हैं, और जब भी कुछ बड़ा करते हैं तो इस लॉकेट को चूमते हुए नजर आते हैं. उन्होंने तीन साल तीन महीने बाद इस टेस्ट में शतक लगाया है. जिसके बाद उन्होंने एक बार फिर अपने लकी लॉकेट को चूमा है.
The Man. The Celebration.
— BCCI (@BCCI) March 12, 2023
Take a bow, @imVkohli 💯🫡#INDvAUS#TeamIndiapic.twitter.com/QrL8qbj6s9
विराट 150 रन से ऊपर रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं
विराट कोहली के इस शतक से टीम इंडिया पहली पारी में बड़े स्कोर की बराबरी करने के साथ ही लीड भी ले ली है. अभी भी टीम इंडिया की बैटिंग जारी है. उनका साथ दूसरे छोर से अक्षर पटेल दे रहे हैं. अक्षर पटेल भी अर्धशतक लगाकर क्रीज पर बने हुए हैं. विराट कोहली ने 150 से ऊपर रन बनाकर खेल रहे हैं. अब देखना है कि टीम इंडिया पहली पारी में कितना स्कोर बनाती है.