/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/04/jonny-16.jpg)
virat kohli jonny bairstow fight in ind vs eng jimmy ( Photo Credit : Twitter)
INDvsENG 2022 : टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया या फिर इंग्लैंड के दौरे पर हो, और टेस्ट मुकाबला खेल रही हो, तो खिलाड़ियों में मनमुटाव दिख ही जाता है. ऐसा ही एक मामला इंग्लैंड और इंडिया के बीच आखिरी मुकाबले के तीसरे दिन सामने आया. जब विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो आपस में भिड़ गए. दोनों खिलाड़ियों के आपस में भिड़ने से मैदान पर माहौल गर्मा गया था. लेकिन अंपायरों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. आइए जानते हैं कि क्या है मामला....
आपको बता दें कि तीसरे दिन का खेल जब शुरू हुआ तो जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए. खेल शरू हुए कुछ ही देर बीता था कि मोहम्मद शमी के ओवर में विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो के बीच कुछ बातचीत देखने को मिली. मोहम्मद शमी की एक बॉल जॉनी बेयरस्टो से बीट हुई, तो स्लिप में फिल्डिंग कर रहे विराट कोहली कुछ कहते हुए दिखाई दिए.
विराट कोहली के कुछ कहने पर बल्लेबाजी कर रहे जॉनी बेयरस्टो ने पलटवार किया. बेयरस्टो के पलटवार के बाद विराट कोहली बेयरस्टो की ओर बढ़ आए, और दोनों में तीखी बहस हुई. दोनों खिलाड़ियों के बहस की कुछ आवाज माइक पर भी आई. विराट कोहली कहते हुए सुनाई दे रहे थे कि मुझे मत बताओ क्या करना है, अपना मुंह बंद करो और बैटिंग करो.
दोनों खिलाड़ियों के बहस के बाद जब मोहम्मद शमी का ओवर खत्म हुआ तो दोनों खिलाड़ियों में फिर बातचीत हुई. लेकिन इस बार दोनों खिलाड़ी हंसते हुए दिखाई दे रहे थे. जॉनी बेयरस्टो ने शानदार पारी खेली. जॉनी बेयरस्टो ही इंग्लैंड के खेमे के ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके बल्ले से शतक देखने को मिला है.
जॉनी बेयरस्टो ने 140 गेंदों का सामना करते हुए 106 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. इस दौरान जॉनी बेयरस्टो के बल्ले से 14 चौके और 2 छक्के देखने को मिला. खास बात यह है कि जॉनी बेयरस्टो को मोहम्मद शमी ने ही विराट कोहली के हाथो कैच कराकर पवेलियन भेजा.
तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जॉनी बेयरस्टो से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछा गया. तो बेयरस्टो ने जवाब देते हुए कहा कि हम लगभग 10 साल से एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं. ये टेस्ट मैच है और हम दोनों एक दूसरे के विरोधी हैं, जो भी हुआ वो खेल का हिस्सा है. हमें अपना बेस्ट देना होता है, जिसके लिए हम हर संभव कोशिश करते हैं. हर खिलाड़ी अपनी टीम को आगे देखना चाहता है और ऐसे में जो भी हुआ वो बस खेल का हिस्सा था.
बेयरस्टो ने हंसते हुए मजाकिया अंदाज में कहा कि उसे डिनर के लिए बुलाने से मना कर दिया था, इसलिए वह नाराज हो गया था. जैसा कि मैंने कहा कि हम दोनों के बीच सच में कुछ नहीं हुआ. इसलिए मुझे पूरा भरोसा है कि हम जल्द ही साथ में डिनर करते हुए दिखाई देंगे. इस बात को लेकर चिंता करने की जरुरुत नहीं है. ये तो हो गई दोनों खिलाड़ियों के झगड़े और समझौते की बात. अब हम आपको बताते हैं कि इस मामले को लेकर दूसरे खिलाड़ी क्या कह रहे हैं.
विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो के बीच मैदान में जो झगड़ा दिखा उस पर खिलाड़ी भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी कड़ी में न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी जिम्मी नीशाम ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया है. नीशाम ने ट्वीट कर कहा कि यह समझ में नहीं आता विपक्षी टीमें जॉनी बेयरस्टो को गुस्सा क्यों दिलाती हैं, उसके बाद तो वे 10 गुना ज्यादा बेहतर हो जाते हैं. इसकी बजाय आप उन्हें हर सुबह गिफ्ट दीजिए और बताइए जब वे बैटिंग कर रहे हों तब आप उनकी कार का खिदमतगार बनने के लिए भी तैयार हैं. आप कुछ भी कीजिए, बस जॉनी बेयरस्टो को खुश रखिए. जिम्मी नीशाम का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैंस इस ट्वीट को लेकर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं.