Advertisment

टाइट शेड्यूलिंग पर विराट कोहली को मिला राजीव शुक्ला का साथ, जानें क्‍या कहा

राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) ने शुक्रवार को टीम इंडिया कैलेंडर (Team India Calendar) में खराब शेड्यूलिंग के लिए प्रशासकों की समिति (COA) की आलोचना की

author-image
Pankaj Mishra
New Update
Rajiv Shuka

राजीव शुक्ला Rajiv Shukla( Photo Credit : आईएएनएस)

Advertisment

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) ने शुक्रवार को टीम इंडिया कैलेंडर (Team India Calendar) में खराब शेड्यूलिंग के लिए प्रशासकों की समिति (COA) की आलोचना की और कहा कि किसी विशेष सीरीज के लिए कार्यक्रम तय करते वक्त खिलाड़ियों के हितों का ध्यान रखा जाना चाहिए. राजीव शुक्ला ने बीसीसीआई (BCCI) को टैग करते हुए शुक्रवार को ट्वीट किया, मैं विराट कोहली से सहमत हूं. विराट कोहली ने सही कहा है कि शेड्यूल काफी टाइट है और टीम को एक के बाद एक सीरीज और मैच नहीं मिलने चाहिए. खिलाड़ियों को आराम का वक्त मिलना चाहिए. सीओए को किसी भी कार्यक्रम को फाइनल करने से पहले इसका ध्यान रखना चाहिए था. राजीव शुक्ला का यह बयान कप्तान विराट कोहली द्वारा टाइट शेड्यूलिंग को लेकर नाराजगी जाहिर किए जाने के बाद आया है.विराट कोहली ने न्यूजीलैंड पहुंचने के बाद बीसीसीआई के ट्रेवल प्लान को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. विराट कोहली चाहते हैं कि बोर्ड ट्रेवल प्लान को लेकर फिर से विचार करे.

यह भी पढ़ें ः IND vs NZ : न्‍यूजीलैंड की शानदार बल्‍लेबाजी, भारत को मिला 204 रन का लक्ष्य

बीसीसीआई ने हालांकि अपने ट्रेवल प्लान का बचाव किया है और कहा है कि कोहली को इस बारे में अगर कोई शिकायत थी कि उन्हें मीडिया से इस सम्बंध में बात करने से पहले उससे बात करनी चाहिए थी. आईएएनएस से बात करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि विराट कोहली को अपने विचारों से अवगत कराने का पूरा अधिकार है लेकिन बोर्ड अपनी ओर से हरसम्भव प्रयास करता है कि उसके ट्रेवल प्लान से किसी खिलाड़ी को परेशानी ना हो. अधिकारी ने कहा था, विराट कोहली को मुद्दा उठाने का पूरा अधिकार है लेकिन सच कहूं तो खिलाड़ियों की सुविधा का ध्यान रखकर ही ट्रेवल प्लान तय किया जाता है. आप देखिए कि विश्व कप से पहले हमने जितना सम्भव हो सका खिलाड़ियों को स्पेस दिया और इसी क्रम में खिलाड़ियों को दिवाली के समय ब्रेक मिला.

यह भी पढ़ें ः IND vs NZ : बिना शतक लगाए विराट कोहली तोड़ देंगे एमएस धोनी का रिकार्ड

बीसीसीआई के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि यह प्लानिंग सीओए के समय की है और अगर कोहली को इससे कोई समस्या थी तो उन्हें मीडिया से नहीं बल्कि बीसीसीआई सचिव से बात करनी चाहिए थी. अधिकारी ने कहा, शेड्यूल टाइट था लेकिन यह शेड्यूल सीओए के समय बना था और सीईओ की निगरानी में बना था. ऐसे में कोहली को इस समस्या को बोर्ड के सामने उठाना चाहिए था. तब इसका समाधान निकल सकता था. कोहली अपनी बात कहने के लिए आजाद हैं लेकिन हर बात के लिए एक तरीका है, जिसका पालन किया जाना चाहिए था.

Source : IANS

Team India Schedule Rajeev Shukla Virat Kohli captaincy Virat Kohli bcci
Advertisment
Advertisment
Advertisment