T20 में विराट कोहली ने नहीं जड़ा एक भी शतक, फिर भी कप्तान के नाम दर्ज है सबसे बड़ा रिकॉर्ड

क्रिकेट में भारत के रन मशीन के नाम से मशहूर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
virat kohli

विराट कोहली( Photo Credit : https://twitter.com/BCCI)

कोरोना वायरस के वैश्विक मामलों में लगातार तेजी से हो रही बढ़ोतरी जारी है. भारत में भी कोविड-19 का कोहराम चरम पर है और तेजी से आगे बढ़ रहा है. देशभर में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 31, 332 से भी ज्यादा हो गई है, जबकि इस महामारी में जान गंवाने वालों का आंकड़ा भी 1000 के आंकड़े को पार कर चुका है. कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में सभी प्रकार की खेल गतिविधियों पर रोक लगी हुई है. भारत में भी क्रिकेट सहित सभी खेलों पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस की वजह से अब और देरी हुआ तो रद्द होगा ओलंपिक: टोक्यो ओलंपिक प्रमुख

कोरोना वायरस के खतरे की वजह से ही 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के 13वें सीजन को भी अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के आयोजन पर भी कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में कोरोना वायरस के मामलों और हालातों को देखकर ही क्रिकेट के आयोजन के बारे में अहम फैसले लिए जा सकेंगे.

लॉकडाउन के बीच आज हम आपके लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से जुड़े कुछ रोचक जानकारियां लेकर आए हैं. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक ठोकने के मामले में सचिन तेंदुलकर और रिकी पोन्टिंग के बाद तीसरे स्थान पर हैं. सचिन तेंदुलकर ने जहां कुल 100 शतक ठोके हैं तो वहीं रिकी पोन्टिंग के नाम भी 71 शतक हैं. विराट कोहली पोन्टिंग से ठीक पीछे हैं, किंग कोहली के खाते में कुल 70 शतक हैं.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में कैसे होगी महेंद्र सिंह धोनी की वापसी, भारत के इस पूर्व बल्लेबाज ने समझाया गुणा-गणित

क्रिकेट में भारत के रन मशीन के नाम से मशहूर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं. उनके नाम कुल 70 शतक हैं. वनडे क्रिकेट में विराट ने जहां 43 शतक जड़े हैं तो वहीं टेस्ट में उनके नाम 27 शतक दर्ज हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट अभी तक एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं. लेकिन इसके बावजूद वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर विराजमान हैं.

विराट कोहली ने 82 टी20 मैचों की 76 पारियों में 50.80 की औसत से 2794 रन बनाए हैं. लिस्ट में दूसरे स्थान पर टीम इंडिया के ही रोहित शर्मा हैं, उनके खाते में 100 पारियों में 32.62 की औसत से 2773 रन हैं. इसके अलावा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हिटमैन ने एक-दो नहीं बल्कि 4 शतक जड़े हैं.

Source : News Nation Bureau

Cricket News Sachin tendulkar ricky ponting maximum century in international cricket Virat Kohli
      
Advertisment