Kohli 100 Test Match : विराट कोहली हैं असली किंग, खत्म होगा शतकों का सूखा!

Virat Kohli 100 Test Match in IND vs SL : विराट कोहली ने अपने शानदार करियर में भारत के लिए काफी सारी यादगार पारियां खेली. आज मैच शुरू होने से पहले कुछ राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली को सम्मानित किया. विराट कोहली का एवरेज हर एक फॉर्मेट में 50 से ऊपर है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
virat kohli is playing 100 test match in india vs srilanka

virat kohli is playing 100 test match in india vs srilanka( Photo Credit : Twitter)

Virat Kohli 100 Test Match in IND vs SL : विराट कोहली एक ऐसा नाम जिससे पूरा भारत देश आंख मूंद कर भरोसा करता है, करे क्यों बिना विराट कोहली ने टीम इंडिया को ऐसे से जीत दिलाई हैं जिन पर भरोसा नहीं किया जा सकता. जब लगता था कि मैच फंस रहा है उस टाइम विराट कोहली ने अपने बल्ले से भारत को मुसीबत से निकाला है. आज विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. 

Advertisment

विराट कोहली ने अपने शानदार करियर में भारत के लिए काफी सारी यादगार पारियां खेली. आज मैच शुरू होने से पहले कुछ राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली को सम्मानित किया. विराट कोहली का एवरेज हर एक फॉर्मेट में 50 से ऊपर है. हालांकि फॉर्म पिछले कुछ समय से उस हिसाब से नहीं चल रहा है जिस हिसाब से विराट कोहली बल्लेबाज है लेकिन फिर भी विराट ने अपनी पारी को बनाए रखा है साथी और साथ औसत को भी मेंटेन रखा है. श्रीलंका के साथ शुरू हुई इस टेस्ट श्रृंखला में सभी फैंस विराट कोहली से यही उम्मीद करेंगे कि 2019 के बाद जो शतकोॆं का सूखा शुरू हुआ है विराट कोहली इस टेस्ट मैच में उसे खत्म करें.

टेस्ट मैच की बात करें तो रवींद्र जडेजा की वापसी हो चुकी है वहीं भारत ने जिस तरह से टी-20 श्रृंखला को अपने नाम किया था सभी फैंस यही उम्मीद करते हैं कि टेस्ट सीरीज को भी भारत अपने नाम करेगा और श्रीलंका का सूपड़ा साफ करेगा. विराट कोहली के साथ-साथ रोहित शर्मा के लिए भी एक टेस्ट मैच खास है क्योंकि यहीं से उनकी कप्तान के तौर पर कैरियर शुरू हो रहा है. उम्मीद करते हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा इस टेस्ट मैच को खास जरूर बनाएंगे

ind vs sl test women's cricket world cup Rohit Sharma Virat Kohli virat kohli 100 test match
      
Advertisment