logo-image

कोहली को 2018 वाले रूप में आना ही होगा, नहीं तो हो जाएगी देर!

Virat Kohli in 2022 : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखरी मुकाबला खेला जाना है. ये मैच 1 जुलाई से 5 जुलाई के बीच खेला जाएगा.

Updated on: 24 Jun 2022, 03:15 PM

नई दिल्ली:

Virat Kohli in 2022 : भारत और आयरलैंड के बीच 2 टी20 मुकाबलों की एक सीरीज 26 जून से हो रही है. ये सीरीज इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले हो रही है. इस सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम की कमान सौंपी गई है. जिसका ये मतलब हुआ कि हार्दिक के पास एक सुनहरा मौका है कि वो कप्तानी के मोर्चे पर खुद को साबित कर सकें. इसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखरी मुकाबला खेला जाना है. ये मैच 1 जुलाई से 5 जुलाई के बीच खेला जाएगा. ये वही सीरीज है जो पिछले साल अगस्त में हो रही थी. भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई हुई थी, जिसमें भारत 2-1 से आगे चल रहा था. पर कोरोना की वजह से सीरीज को आगे के लिए स्थगित कर दिया गया. अब भारत बचे हुए मैच को जीतकर या फिर ड्रा कराकर ये सीरीज अपने नाम करना चाहेगा और 15 साल बाद एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहेगा.

लेकिन रिकॉर्ड तोड़ने के लिए जरुरी है कि विराट कोहली अपने पुराने फॉर्म में आ जाएं. पुराना फॉर्म मतलब 2014, 2016 और 2017 में जिस तरह से विराट का बल्ला आग उगल रहा था. 2014 की बात करें तो कोहली ने 7 शतक, 2017 और 2018 में भी एक साल के अंदर 7 टेस्ट शतक लगाए थे. ऐसे में 2022 में विराट के फैंस शतकों के सूखे का खात्मा चाहेंगे.