/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/16/83-virat.png)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को फील्डिंग के दौरान कंधे में चोट लग गयी। जिस कारण विराट को फील्ड से बाहर जाना पड़ा। खबर है कि विराट इस टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं।
विराट की जगह फील्ड पर अभिनव मुकुंद आयें, तो कप्तानी की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे ने संभाली। वहीं बीसीसीआई की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि विराट के कंधों के स्कैन किए गए हैं और रिपोर्ट मिलने के बाद इस मसले पर किसी नतीजे पर पहुंच सकते हैं।
Virat Kohli has undergone scans and we are expecting the reports in the next couple of hours: BCCI #IndvAus
— ANI (@ANI_news) March 16, 2017
यह भी पढ़ें- Ind Vs Aus LIVE: रांची टेस्ट में कप्तान स्मिथ ने लगाई 19वीं सेंचुरी, ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाज पवेलियन लौटे
Oh dear! Virat's in a spot of bother. Landed awkwardly chasing down the ball. Ajinkya will stand-in for him as he takes a break #INDvAUSpic.twitter.com/JCZzbeK6sX
— BCCI (@BCCI) March 16, 2017
ऑस्ट्रेलिया की पारी के 40वें ओवर में रवींद्र जडेजा की गेंद पर जब कंगारू बल्लेबाज हैंड्सकोंब ने शॉट खेला तो विराट ने बाउंड्री के पास डाइव मारी लेकिन इस कोशिश में उनका कंधा चोटग्रस्त हो गया। उनके कंधे में कुछ दर्द सा महसूस हुआ, जिसके बाद विराट कोहली मैदान छोड़ कर बाहर चले गए। मैच के पहले दिन कोहली ने स्लिप पर फील्डिंग करते हुए मैट रेनशॉ का कैच भी पकड़ा था।
Source : News Nation Bureau