Advertisment

विराट कोहली खाली स्‍टेडियम में कैसे खेलेंगे, जानिए किसने कही ये बड़ी बात

भारत को इस साल के आखिर में आस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि मैचों का आयोजन बंद स्टेडियमों में किया जा सकता है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
virat kohli ians

विराट कोहली Virat Kohli( Photo Credit : आईएएनएस)

Advertisment

जब खाली स्टेडियमों में क्रिकेट मैचों के आयोजन की चर्चा जोर पकड़ रही है, तब आस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन और तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क दोनों यह सोच रहे हैं अगर इस साल के आखिर में उनकी टेस्ट सीरीज दर्शकों के बिना खेली जाती है तो भारतीय कप्तान विराट कोहली इससे कैसे सामंजस्य बिठाएंगे. भारत को इस साल के आखिर में आस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है,  लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि मैचों का आयोजन बंद स्टेडियमों में किया जा सकता है. इसके चलते लियोन और उनके साथी स्टार्क ने यह चर्चा की कि दर्शकों और शोर के बिना विराट कोहली के प्रदर्शन पर क्या असर पड़ेगा, क्योंकि उन्हें खचाखच भरे स्टेडियम में खेलने की आदत है.

यह भी पढ़ें ः तो क्‍या खाली स्‍टेडियम में होगा T20 विश्‍व कप, क्‍या बोले दिग्‍गज आस्‍ट्रेलियाई

नाथन लियोन ने क्रिकेट.काम.एयू से कहा, वह किसी भी परिस्थिति में सामंजस्य बिठाने में माहिर हैं, लेकिन मैं मिच स्टार्क से बात कर रहा था और हम वास्तव में बात कर रहे थे कि अगर हम दर्शकों के बिना खेलते हैं तो विराट कोहली को खाली सीटों में जान भरने की कोशिश करते हुए देखना दिलचस्प होगा. उन्होंने कहा, यह थोड़ा भिन्न होगा लेकिन विराट सुपरस्टार हैं. हम किसी भी माहौल में खेलें वह उससे सामंजस्य बिठाने में माहिर हैं. कोविड-19 के कारण विश्व भर में खेल गतिविधियां ठप पड़ी हैं. इसमें अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट भी शामिल है. लियोन भारत के खिलाफ सीरीज खेलने को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, मैं भारत के आस्ट्रेलिया दौरे को लेकर उत्साहित हूं. यह एशेज के साथ सबसे बड़ी सीरीज होती है. वह विश्व क्रिकेट की महाशक्ति है और उनका यहां खेलना शानदार होगा.

यह भी पढ़ें ः BIG NEWS : एमएस धोनी अभी कितने दिन खेलेंगे क्रिकेट, यहां जान लीजिए पूरी डिटेल

लियोन को अब भी उम्मीद है कि यह सीरीज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी. उन्होंने कहा, दर्शकों के सामने खेलना या दर्शकों के बिना खेलना यह हमारे नियंत्रण में नहीं है. हमें दुनिया भर के चिकित्साकर्मियों की सलाह माननी होगी. लियोन ने कहा, मैं दर्शकों के बिना खेलने या स्टेडियम खचाखच भरे रहने के बारे में नहीं सोच रहा हूं. मैं केवल भारत के खिलाफ खेलने के मौके के बारे में सोच रहा हूं.  आस्ट्रेलिया को 2018-19 में पहली बार भारत के हाथों घरेलू सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. कोहली की अगुवाई वाली टीम ने यह सीरीज 2-1 से जीती थी. उस समय हालांकि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर प्रतिबंध लगा था. भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में अभी 360 अंक लेकर शीर्ष पर है. आस्ट्रेलिया 296 अंकों के साथ दूसरे जबकि न्यूजीलैंड 180 लेकर तीसरे स्थान पर है.

Source : Bhasha

ipl-2020 Virat Kohli ICC T20 World Cup 2020
Advertisment
Advertisment
Advertisment