Virat Kohli 2023 Stats : वेस्टइंडीज के साथ खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच विराट कोहली का 500वां इंटरनेशनल मैच है. उन्होंने इस मुकाबले में शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. वह 500वें टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली अपने पुराने फॉर्म में लौट आए हैं, जिसके लिए वह वर्ल्ड क्रिकेट में मशहूर हैं. अगर आप उनके इस साल के आंकड़ों पर गौर करेंगे, तो समझ सकेंगे की वो विराट वापस आ गए हैं, जिन्हें 2019 के बाद फैंस मिस कर रहे थे.
पुराने फॉर्म में लौट चुके हैं Virat Kohli
2019 के बाद से विराट कोहली ने लगभग 2 सालों तक अपने फॉर्म से संघर्ष किया. मगर, धीरे-धीरे करके अब विराट पुरानी लय में लौट आए हैं. यदि आप साल 2023 के आंकड़ों पर गौर करे,ं तो इस साल विराट ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट में मिलाकर वह लगभग एक हजार रन बना चुके हैं. इस साल उनके प्रदर्शन पर गौर करें, तो कोहली ने इस साल 10 टेस्ट मैचों में उन्होंने 55.7 के औसत से 557 रन बनाए हैं. वहीं वनडे में 53.38 के औसत से 427 रन बनाए.
IPL में भी जमकर बोला विराट का बल्ला
इंटरनेशनल क्रिकेट ही नहीं आईपीएल 2023 में भी विराट कोहली ने जमकर रन बनाए. भले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम टॉप-4 में ना पहुंच सकी हो, मगर विराट ने अपने फैंस को बैटिंग से खूब एंटरटेन किया. Virat Kohli ने 14 मैचों में बैक टू बैक 2 शतक लगाने के साथ 139.82 की स्ट्राइक रेट से 639 रन बनाए. पिछली बार विराट ने 500 रनों का आंकड़ा IPL 2018 में पार किया था.
बड़े टूर्नामेंट में अहम होंगे विराट
भारत को सितंबर में एशिया कप 2023 खेलना है और फिर घरेलू सरजमीं पर वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेना है. ऐसे में अब चूंकि, विराट कोहली अपनी लय हासिल कर चुके हैं, तो वह इन दोनों ही टूर्नामेंट्स में भारत को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. यदि ऐसा होता है तो टीम इंडिया 10 सालों बाद ICC ट्रॉफी जीत सकती है.