VIDEO: DRS की वजह से मोहाली में हारी टीम इंडिया? थर्ड अंपायर ने जान-बूझकर एश्टन टर्नर को बताया नॉटआउट

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 44वें ओवर में युजवेंद्र चहल की गेंद पर एश्टन टर्नर के खिलाफ स्टंपिंग की अपील की गई थी. इसके साथ ही रिषभ पंत ने कॉट बिहाइंड की भी अपील की थी.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
VIDEO: DRS की वजह से मोहाली में हारी टीम इंडिया? थर्ड अंपायर ने जान-बूझकर एश्टन टर्नर को बताया नॉटआउट

image: bcci

मोहाली वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से बुरी तरह हरा दिया. भारत द्वारा दिए 359 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम ने 13 गेंदों शेष रहते पहाड़ जैसे लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारत को हराने में मुख्य रूप से ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाजों ने अहम भूमिका निभाई. सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकॉम्ब और युवा बल्लेबाज एश्टन टर्नर से सबसे बड़ी भूमिका निभाई. टर्नर की 43 गेंदों पर खेली गई 84 रनों की तूफानी पारी ने भारत के जबड़े जीत छीन ली. मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बातचीत करते हुए डिसिजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) के प्रति कड़ी नाराजगी जाहिर की. विराट ने कहा कि, "एश्टन टर्नर के खिलाफ फैसला आश्चर्यजनक था. इस सिस्टम पर अब लगभग हर मैच के बाद चर्चा होने लगी है. इस सिस्टम में निरंतरता की कमी है. यह मैच के लिए काफी महत्वपूर्ण समय था."

Advertisment

ये भी पढ़ें- NZ vs BAN: बांग्लादेश की दूसरी पारी भी लड़खड़ाई, तीन दिन के खेल में ही पारी से जीत सकती है न्यूजीलैंड

दरअसल ऑस्ट्रेलियाई पारी के 44वें ओवर में युजवेंद्र चहल की गेंद पर एश्टन टर्नर के खिलाफ स्टंपिंग की अपील की गई थी. इसके साथ ही रिषभ पंत ने कॉट बिहाइंड की भी अपील की थी. थर्ड अंपायर ने जब पूरे मामले की जांच की तो मालूम चला कि टर्नर स्टंपिंग के वक्त सुरक्षित तरीके से क्रीज के अंदर ही थे, लेकिन स्नीकोमीटर ने टर्नर के बल्ले और गेंद के बीच हुए संपर्क के बारे में बताया था. इसके बावजूद अंपायर ने टर्नर को नॉट आउट करार दिया. अंपायर के इस फैसले से पूरी भारतीय टीम हैरान थी और निराश भी थी.

लिंक पर क्लिक कर देखें पूरी वीडियो- http://www.bcci.tv/videos/id/7643/caught-behind-or-not-drs-call-leaves-everyone-puzzled

ये भी पढ़ें- Video: धोनी ने इस अपराध को बताया हत्या से भी ज्यादा बड़ा गुनाह, 20 मार्च को रिलीज होगी Chennai SuperKings की डॉक्यूमेंट्री

उस वक्त एश्टन टर्नर 41 रन के स्कोर पर खेल रहे थे. जिसके बाद उन्होंने अपनी पारी को और भी तेजी से आगे बढ़ाया और टीम को जीत दिलाई. एश्टन टर्नर की मैच जिताऊ पारी और जबरदस्त तूफान के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. इस जीत के साथ ही 5 मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब 2-2 की बराबरी कर ली है.

Source : Sunil Chaurasia

India Vs Australia 4th Odi DRS MS Dhoni Glenn Maxwell Usman Khawaja Peter Handscomb Aaron Finch Mohali Odi india vs australia Virat Kohli Rishabh Pant Ashton Turner India Vs Australia Mohali Odi
      
Advertisment