कोहली ने कहा, आस्ट्रेलियाई मीडिया की बातें मेरे लिए नहीं है महत्वपूर्ण

धर्मशाला की विकेट को कोहली ने अच्छा बताया और कहा कि अगर बल्लेबाज, गेंदबाज सही से प्रदर्शन करते हैं, तो वे लाभ हासिल कर पाएंगे।

धर्मशाला की विकेट को कोहली ने अच्छा बताया और कहा कि अगर बल्लेबाज, गेंदबाज सही से प्रदर्शन करते हैं, तो वे लाभ हासिल कर पाएंगे।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
कोहली ने कहा, आस्ट्रेलियाई मीडिया की बातें मेरे लिए नहीं है महत्वपूर्ण

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को कहा कि वह आस्ट्रेलियाई मीडिया के बीच चर्चा का विषय बनने से प्रभावित नहीं हैं। कोहली ने कहा कि उनका ध्यान इन सब बातों पर नहीं, बल्कि धर्मशाला में होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच पर है।

Advertisment

धर्मशाला में शनिवार से आस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच अब तक का स्कोर 1-1 से बराबर है और इस कारण यह मैच निर्णायक होगा।

आस्ट्रेलियाई मीडिया ने कोहली की तुलना अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की जो मीडिया पर आमतौर से बरसते रहते हैं, वहीं मीडिया ने उन्हें पशुओं की श्रेणी में भी डाला। कोहली के बारे में पिछले कुछ दिनों से आस्ट्रेलियाई मीडिया में काफी कुछ कहा जा रहा है।

इस बारे में कोहली ने संवाददाताओं से कहा, 'ये चीजें बाहर हो रही हैं। मैं स्वंय को एक क्रिकेट खिलाड़ी और इंसान के तौर पर बेहतर बनाने पर ध्यान दे रहा हूं। इसके साथ ही मैं मेरे बारे में अपने टीम के साथी खिलाड़ियों और करीबी लोगों की सोच को लेकर अधिक सरोकार रखता हूं।'

कोहली ने कहा, 'बाकी इस तरह की बातें मेरे लिए मायने नहीं रखती हैं और न ही कभी रखती थीं। मैंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में इसका सामना किया था। मैंने हमेशा सही काम किया है और सही का साथ दिया है। जो मुझे कहना होता है, मैं वह कहता हूं। मुझे इस बात की हैरानी है कि कई लोग एक इंसान से इतना प्रभावित हो रहे हैं। उन्हें शुभकामनाएं। अगर इससे उनकी खबर बिकती है, तो उन्हें शुभकामनाएं।'

अपने कंधे की चोट के बारे में कोहली ने कहा कि अगर वह 100 प्रतिशत फिट रहे, तो मैदान पर टीम के साथ जरूर उतरेंगे। कोहली ने यह भी कहा कि वह इस बारे में शुक्रवार शाम या शनिवार सुबह स्पष्ट रूप से जानकारी देंगे।

धर्मशाला की विकेट को कोहली ने अच्छा बताया और कहा कि अगर बल्लेबाज, गेंदबाज सही से प्रदर्शन करते हैं, तो वे लाभ हासिल कर पाएंगे।

उन्होंने कहा, 'विकेट अच्छी है। आपको मारे गए शॉट की अच्छी कीमत मिलेगी। इसमें स्पिन गेंदबाजों के लिए भी अच्छे प्रदर्शन के अवसर होंगे और तेज गेंदबाजों के लिए भी। अगर आप अच्छा खेलते हैं, तो आपको इसके परिणाम भी अच्छे ही मिलेंगे।'

Source : IANS

Virat Kohli india vs australia
Advertisment