/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/29/13-virat.jpg)
विराट कोहली (फाइल फोटो)
टीम इंडिया ने श्रीलंका को पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले तीन मैचों में हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। श्रीलंका के खिलाफ तीसरा मैच जीतने के बाद विराट कोहली डांस करते हए नजर आए।
सोशल मीडिया पर विराट कोहली का ये डांस काफी वायरल हो रहा है। विराट कोहली ने इस जश्न में एक छोटी सी बच्ची के साथ डांस किया। कोहली पार्टी में हमेशा से मजेदार डांस करते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद विराट ने डांसिंग फ्लोर पर दो साल की एक नन्हीं बच्ची के साथ बेहद प्यारा डांस किया। यह बच्ची टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की दो साल की बेटी आईराह है।
और पढ़ेंः शर्जील खान और खालिद लतीफ पर स्पॉट फिक्सिंग मामले में लगेगा 5 साल का प्रतिबंध
विराट के साथ आईराह ने बहुत अच्छा डांस किया। यह वीडियो विराट कोहली के फैन्स के लिए एक उपहार हो सकता है। पार्टी मूड में विराट हमेशा अच्छे ढंग से डांस करते हैं। लेकिन इस बार इस बच्ची ने भी विराट का अच्छा साथ निभाया। मोहम्मद शमी ने यह वीडियो ट्वीटर में भी शेयर किया है।
वीडियो में शमी की बेटी बेहद प्यारी लग रही है। सोशल मीडिया में इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।
Aairah dance with virat after 3-0 victory 👌👌 @ICC@BCCI@imVkohli@HTSportsNewspic.twitter.com/m1Zg7x94l4
— Mohammed Shami (@MdShami11) August 28, 2017
Source : News Nation Bureau