IND vs SL : 5000 रन के 'विराट' क्लब में शामिल हुए कोहली, बनें सबसे तेज तीसरे भारतीय खिलाड़ी

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन पूरे कर लिए हैं। दिल्ली में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन खेलते हुए 25 रन बना कर विराट 5000 क्लब में शामिल हो गए।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन पूरे कर लिए हैं। दिल्ली में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन खेलते हुए 25 रन बना कर विराट 5000 क्लब में शामिल हो गए।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs SL : 5000 रन के 'विराट' क्लब में शामिल हुए कोहली, बनें सबसे तेज तीसरे भारतीय खिलाड़ी

विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन पूरे कर लिए हैं। दिल्ली में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन खेलते हुए 25 रन बना कर विराट 5000 क्लब में शामिल हो गए।

Advertisment

इसके साथ ही विराट कोहली 8वें बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने सबसे कम पारियों में 5000 रन पूरे किए।

आपको बता दें कि 5000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाजों में स्टीव स्मिथ 97 पारी, विराट कोहली 105 पारी, जो रूट 105 पारी और हाशिम अमला 109 पारी शामिल हैं। विराट कोहली 11वें भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने 63वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की है।

यह भी पढ़ें : HWL फाइनल्स : भारत ने आस्ट्रेलिया को बराबरी पर रोका

नागपुर टेस्ट में दोहरा शतक लगा चुके कप्तान इस मैच में भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने महज 52 गेंदों पर शानदार अर्धशतक लगाया।

सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में वह तीसरे नंबर पर हैं। 

सुनील गावसकर ने 53 और वीरेंद्र सहवाग ने 59 मैचों में यह मुकाम हासिल किया था, जबकि सचिन तेंडुलकर 67वें मैच में यहां तक पहुंचे थे। हालांकि इनिंग की बात करें तो सचिन विराट से आगे हैं।

विराट ने टेस्ट मैचों में करीब 52 की औसत से रन जुटाए हैं। क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट में वह 19 शतक और 15 अर्धशतक लगा चुके हैं।

यह भी पढ़ें : सोमनाथ विवाद: ओवैसी का BJP-कांग्रेस पर निशाना, कहा-झूठ है 'धर्मनिरपेक्षता' का दावा

Source : News Nation Bureau

third test first day Virat Kohli ind-vs-sl
Advertisment