/newsnation/media/media_files/2025/11/30/virat-kohli-century-celebration-goes-viral-on-social-media-kissed-engagement-ring-2025-11-30-18-14-08.jpg)
Virat Kohli century celebration goes viral on social media kissed engagement ring
Virat Kohli: साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी की. रांची के जेएससीए स्टेडियम में विराट ने अपने इंटरनेशनल करियर का 83वां शतक लगाया, जो वनडे करियर का 52वां शतक रहा. सोशल मीडिया पर विराट के सेंचुरी सेलिब्रेशन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. विराट ने एक लंबा सेलिब्रेशन किया और ऐसा सेलिब्रेशन उन्होंने लंबे वक्त बाद किया. यही वजह है कि फैंस इसे काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
विराट कोहली ने सेलिब्रेट की सेंचुरी
He is the reason for my happiness @imVkohli
— Reyansh (@Reyansh34449) November 30, 2025
83rd Century for Virat Kohli 🙌#INDVSSAODIpic.twitter.com/0i7HJKBsOP
रांची में खेले गए पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने शतक लगाया और उसके बाद उसे जमकर सेलिब्रेट भी किया. सेंचुरी पूरा करने के बाद सबसे पहले तो विराट ने एक लंबी छलांग लगाकर अपना अग्रेशन दिखाया. फिर उन्होंने क्राउड की ओर बल्ला दिखाया. अपने ग्लव्स उतारे और अपने गले में पहनी हुई इंगेजमेंट रिंग को चूमा. इसके बाद से ही उनके सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
विराट से मिलने मैदान में घुसा फैन
He is the reason for my happiness @imVkohli
— Reyansh (@Reyansh34449) November 30, 2025
83rd Century for Virat Kohli 🙌#INDVSSAODIpic.twitter.com/0i7HJKBsOP
रांची के मैदान पर जब विराट कोहली अपने शतक का जश्न मना रहे थे, तभी एक फैन अचानक मैदन में घुस गया और विराट कोहली के पैर छूने लगा, तभी सुरक्षाकर्मियों ने फैन को मैदान से बाहर निकाला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. विराट कोहली के फैन के बीच काफी क्रेज है. यही वजह है की फैन कोहली से मिलने के लिए नियम को भी तोड़ दिया.
280 दिन बाद आया विराट के बल्ले से शतक
विराट कोहली के बल्ले से पिछला शतक चैंपियंस ट्रॉफी में 23 फरवरी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ लगाया था. तब उन्होंने सेंचुरी बनाकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. आपको बता दें, रांची के जेएससीए स्टेडियम में विराट कोहली ने अब तक 5 पारियों में 3 शतक लगा दिए हैं. इसी के साथ विराट विराट एक वेन्यू पर सबसे कम पारियों में 3 शतक लगाने वाले भारतीय बन गए हैं.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली से मिलने मैदान में घुसा फैन, शतक के बाद छूने लगा पैर, वीडियो हुआ वायरल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us