New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/12/virat-kohli-and-anushka-sharma-34.jpg)
Virat Kohli And Anushka Sharma ( Photo Credit : File Photo)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Virat Kohli And Anushka Sharma ( Photo Credit : File Photo)
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने तीन साल तीन महीने और 17 दिन के लंबे इंतजार के बाद टेस्ट में सेंचुरी लगाई. वह जिस अंदाज में खेल रहे थे, देखकर लग रहा था कि विराट कोहली पुराने अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. कहीं से भी यह नहीं महसूस होने दिया कि उन्होंने 3 साल के बाद टेस्ट में शतक लगाया है. विराट कोहली के इस सेंचुरी के बाद उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने इंटाग्राम पर उनके सेंचुरी का एक वीडियो शेयर किया और दिल छू लेने वाली बातें लिखी.
विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर उनकी सेंचुरी का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि बीमारी के बीच भी इतना अच्छा खेला. आप हमेशा मुझे प्रेरित करते हो. अनुष्का की ये बातें फैंस को और रिस्पेक्ट देने के लिए प्रेरित कर रही हैं. उनके इस पोस्ट के बाद विराट कोहली की तारीफ में और भी इजाफा हुआ है. आपको बता दें कि विराट कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान किसी को ऐहसास तक नहीं होने दिया कि वह बीमार भी हैं. उन्होंने जिस तरह से यह पारी खेली है. जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है.
विराट कोहली ने चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 364 गेंदों का सामना करते हुए 186 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 15 चौके लगाए. टीम इंडिया के दो विकेट गिर जाने के बाद वह नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए और एक छोर को संभालने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के 480 रनों के बड़े स्कोर का पीछा करना शुरू किया. एक छोर से विकेट गिरते रहे. लेकिन विराट कोहली ने लगातार दो दिनों तक क्रीज पर अंगद जैसे पांव गड़ाए ही थे.
शनिवार को मैच के तीसरे दिन उन्होंने 128 गेंदों का सामना करते हुए 59 रनों की पारी खेलकर अर्धशतक जड़ा था. रविवार को मैच के चौथे दिन उन्होंने जमकर बैटिंग की और 364 गेंदों को खेलते हुए 186 रनों की पारी खेल दी. उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में 91 रनों का लीड ले लिया. एक वक्त तो ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया मैच में बनी हुई है. लेकिन कोहली की विराट पारी से कंगारू टीम को रणनीति बदलने पर मजबूर होता हुए देखा जा सकता है.