हाजमे की गोली और बैटिंग में कोहली..अपने अनोखे अंदाज से सहवाग ने किया बर्थडे ब्वॉय को विश

वह क्रिकेट के तीनों फोर्मेट में एक ज़बरदस्त बैट्समैन है, एक उम्दा फील्डर है और टेस्ट में उसने खुद को एक बेहतरीन लीडर भी साबित करके

वह क्रिकेट के तीनों फोर्मेट में एक ज़बरदस्त बैट्समैन है, एक उम्दा फील्डर है और टेस्ट में उसने खुद को एक बेहतरीन लीडर भी साबित करके

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
हाजमे की गोली और बैटिंग में कोहली..अपने अनोखे अंदाज से सहवाग ने किया बर्थडे ब्वॉय को विश

वह क्रिकेट के तीनों फोर्मेट में एक ज़बरदस्त बैट्समैन है, एक उम्दा फील्डर है और टेस्ट में उसने खुद को एक बेहतरीन लीडर भी साबित करके दिखा दिया है। एक ऐसा स्पोर्ट्समैन जिसके लिए हर विरोधी टीम एक अलग से स्पेशल स्ट्रेटजी तैयार करती है और वो ऐसी हर स्ट्रेटजी को मैदान पर अपने रनों की बौछार में तहस-नहस कर देता है। टीम इंडिया के चीकू यानि भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली का आज 28वां जन्मदिन हैं।

Advertisment

अपने विराट खेल से सबका दिल जीतने वाले इस खिलाड़ी को आज पूरी दुनिया मिस्टर क्रिकेट या रन मशीन के नाम से जानती है। यूं तो भारत में कई महान क्रिकेटर हुए जिनमे कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ शामिल है। लेकिन अपने इतने छोटे से क्रिकेट करियर में विराट ने जिन बुलंदियों को छुआ वो उन्हें एक महान क्रिकेटर तो बनाता है। देखते हैं चीकू को बर्थडे पर ट्विटर पर मिली 'विराट' विश-

हैप्पी बर्थ डे चीकू

टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपने अनोखे और चुटीले अंदाज में ट्वीट करने के लिए अक्सर सुखिर्यों में रहते हैं। और जब बर्थडे वाराट कोहली का हो तो सहवाग कैसे पीछे रहने वाले थे। सहवाग ने अपने अनोखे अंदाज में टीम इंडिया के चीकू को विश किया।

वहीं टीम के टेस्ट कप्तान को विश करने में सुरेश रैना भी पीछे नहीं हैं।

Virat Kohli Happy Birthday Virat Virendar Sehwag
      
Advertisment