Advertisment

विराट कोहली ने 'भाई' डि विलियर्स को दी शुभकामनाएं

डि विलियर्स ने इस सप्ताह अपने 14 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर को थकान का हवाला देकर अलविदा कह दिया।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
विराट कोहली ने 'भाई' डि विलियर्स को दी शुभकामनाएं

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स

Advertisment

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को शनिवार को सोशल मीडिया पर भविष्य के लिए शुभकामना दी।

कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अपने साथी खिलाड़ी को सुनहरे करियर के लिए बधाई दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘मेरे भाई तुम्हे भविष्य के लिए शुभकामनाएं। तुमने बल्लेबाजी की परिभाषा बदल दी। तुम्हें और तुम्हारे परिवार को आगे के सफर के लिए मेरी शुभकामना।’

डि विलियर्स ने इस सप्ताह अपने 14 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर को थकान का हवाला देकर अलविदा कह दिया। उन्होंने अपने सुनहरे करियर में 114 टेस्ट में 8765 रन बनाए और 228 वनडे में 9577 रन जोड़े। इसके अलावा 78 टी 20 मैचों में 1672 रन बनाए।

बुधवार को एबीडी ने सोशल मीडिया पर एक विडियो पोस्ट कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि वह आज एक बड़ा फैसला ले रहे हैं। उन्होंने कहा था कि वह अब थक गए हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं।

और पढ़ें- IPL 2018: कोलकाता को हैदराबाद ने 13 रनों से दी मात, फाइनल में चेन्नई से होगा मुकाबला

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli rcb ab de villiers
Advertisment
Advertisment
Advertisment