पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने विराट कोहली को सचिन तेंडुलकर से बेहतर खिलाड़ी बताया

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने गुरुवार मौजूदा कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए उऩ्हें सचिन तेंडुलकर से भी बेहतर बता दिया।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने गुरुवार मौजूदा कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए उऩ्हें सचिन तेंडुलकर से भी बेहतर बता दिया।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने विराट कोहली को सचिन तेंडुलकर से बेहतर खिलाड़ी बताया

सौरव गांगुली और सचिन तेंडुलकर (फाइल फोटो)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने गुरुवार मौजूदा कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए उऩ्हें सचिन तेंडुलकर से भी बेहतर बता दिया।

Advertisment

गांगुली का कहना है कि कोहली दुनिया की सबसे कठिन टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं की धरती पर बेहद सफल रहे हैं, यहां तक कि महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर भी इस मामले में कोहली से पीछे हैं।

लगातार 19 टेस्ट मैचों में जीत के बाद भारत को आस्ट्रेलिया के हाथों पुणे टेस्ट में 333 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था, हालांकि गांगुली ने कप्तान कोहली का हार के बाद बचाव भी किया है। कोहली ने पुणे टेस्ट की दोनों पारियों में शून्य और 13 रन ही बनाए।

एक समाचार चैनल ने गांगुली के हवाले से कहा है, 'कोहली एक इंसान ही हैं और उनके लिए भी कोई दिन असफल हो सकता है। वह पुणे टेस्ट की दोनों पारियों में अच्छा नहीं कर पाए। मेरे खयाल से उन्होंने पहली पारी में ऑफ स्टंप के बाहर खराब शॉट खेला, लेकिन आस्ट्रेलियाई गेंदबाज उनकी गिल्लियां बिखेरने में सफल रहे।'

ये भी पढ़ें: कुंवारी लड़कियों को ही कॉलेज में मिलेगा दाखिला, तेलंगाना सरकार की दलील- शादीशुदाओं के कारण भटक सकता है बाकियों का ध्यान

गांगुली ने कहा, 'आस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं की धरती पर लगातार चार टेस्ट मैचों में कोहली को शतक लगाते देखना शानदार था। यहां तक कि मैंने सचिन को भी ऐसा करते नहीं देखा।'

ये भी पढ़ें: मुख्य आर्थिक सलाहाकार सुब्रहमण्यम ने एयर इंडिया के अस्तित्व पर उठाए सवाल, कहा क्या इसका होना ज़रूरी है

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अब दूसरा टेस्ट मैच शनिवार से बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू होगा।

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli Sourav Ganguly Sachin tendulkar india vs australia
      
Advertisment