विराट कोहली (ANI)
मैदान पर चौकों और छक्कों की जमकर बरसात करने वाले कप्तान विराट कोहली का कद क्रिकेट जगत में काफी ऊंचा है। अपनी शानदार परफॉरमेंस से दिल जीतने वाले भारतीय कप्तान ने अपनी मेहनत के दम पर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन कई दिग्गज क्रिकेटरों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। आम से लेकर खास लोगों में विराट कोहली के प्रति अच्छी खासी दीवानगी है।
स्टाइल आइकॉन विराट कोहली ने फॉलोअर्स की रेस में ब्लॉकबस्टर सेलेब्स अमिताभ बच्चन और सलमान खान को पछाड़ दिया है।
फैंस के बीच बेहद पॉपुलर विराट सोशल मीडिया पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले लिस्ट में शामिल हो गए है।
विराट कोहली के फेसबुक पर 35 मिलियन यानि 35,731,430 फैंस, ट्विटर पर 16 मिलियन, इंस्टाफराम पर भी कोहली के प्रति दीवानगी कम नहीं है इंस्टा पर कोहली के करीब 14 मिलियन फॉलोअर्स है।
After #PMModi , #ViratKohli becomes second most followed Indian on Facebook
Read @ANI_news story -> https://t.co/GzQx3mQIzjpic.twitter.com/cvP94lhCgO
— ANI Digital (@ani_digital) June 25, 2017
और पढ़ें: स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने जीता गैरी वेबर ओपन का खिताब
महानायक अमिताभ बच्चन के फेसबुक पर 27,126,876 और सलमान खान के 35,122,107 फैंस है वही प्रधानमंत्री मोदी के करीब 42,291,554 फैंस है।
2013 में महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।
PICS:कृष्णा अभिषेक के 'द ड्रामा कंपनी' शो की शूटिंग में मस्ती करते दिखे कपिल शर्मा के पुराने यार
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us