कोरोना के कोहराम को देखते हुए विराट कोहली ने देशवासियों से की एहतियात बरतने की अपील

भारत में कोरोना के खतरे को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज और इंडियन प्रीमियर लीग सहित सभी खेल गतिविधियों को निलंबित कर दिया गया है.

भारत में कोरोना के खतरे को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज और इंडियन प्रीमियर लीग सहित सभी खेल गतिविधियों को निलंबित कर दिया गया है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
प्रतीकात्मक तस्वीर

कोरोनावायरस( Photo Credit : न्यूज स्टेट ब्यूरो)

पूरी दुनिया में कोहराम मचा रहे कोरोना वायरस की वजह से भारत में भी दो लोगों की मौत हो चुकी है, इसके अलावा देश में अभी तक कुल 84 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए भारत सरकार ने इसे महामारी घोषित कर दी है. कोरोना से बचने के लिए केंद्र सरकार जनता को लगातार जागरुक करने का काम कर रही है. इसी कड़ी में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी देशवासियों को कोरोना से बचने के लिए सावधान रहने के लिए संदेश दिया है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में सभी फुटबॉल गतिविधियां 31 मार्च तक स्थगित

विराट ने ट्वीट कर लोगों को सावधान रहने की अपील की

कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा, ‘‘मजबूत बने रहिए और सभी ऐहतियाती कदम उठाकर कोविड-19 से बचें. सुरक्षित रहिए, सतर्क रहिए और सबसे अहम बात है कि उपचार से बेहतर है बचाव करना. सभी अपना ध्यान रखिए.’’ बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से अभी तक 5 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1 लाख से भी ज्यादा इसकी चपेट में हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस की वजह से बीसीसीआई ने सभी घरेलू मैचों पर लगाई रोक

आईपीएल सहित सभी खेल गतिविधियां प्रभावित

भारत में कोरोना के खतरे को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज और इंडियन प्रीमियर लीग सहित सभी खेल गतिविधियों को निलंबित कर दिया गया है. बताते चलें कि भारतीय कप्तान को काला मास्क पहने लखनऊ हवाई अड्डे से उतरते देखा गया था. भारतीय टीम को शनिवार को अभ्यास करना था लेकिन बीसीसीआई और दक्षिण अफ्रीका ने मिलकर श्रृंखला रद्द करने का फैसला किया.

ये भी पढ़ें- कुत्ते, बिल्ली और चमगादड़ क्यों खाते हैं चीन के लोग, अब पूरी दुनिया को खतरे में डाल दिया : शोएब अख्तर

वीवीएस लक्ष्मण ने भी लोगों से एहतियात बरतने के लिए अपील की

भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी लोगों को मिलकर इस बीमारी का सामना करने का संदेश दिया. उन्होंने ट्वीट किया ,‘‘जो खुद बचा रहेगा, वही दूसरों को बचा सकता है. हर किसी से जरूरी एहतियात बरतने का अनुरोध है. यदि आपके भीतर लक्षण है तो जांच कराइये. यदि पाजीटिव पाये गए है तो अलग थलग रहे और दूसरों को भी बचाये. हम सभी मिलकर इसका सामना कर सकते हैं.’’

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli ipl bcci corona-virus coronavirus indian premier league
      
Advertisment