/newsnation/media/media_files/2025/05/12/WbgNjPx6DngQv0ey34xU.jpg)
virat kohli announces test retirement on instagram with emotional post Photograph: (social media)
Virat Kohli Test Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम की आन-बान और शान माने जाने वाले विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. पिछले कुछ दिनों से लगातार रिपोर्ट्स के जरिए खबरें सामने आ रही थीं कि कोहली ने अपने टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर बीसीसीआई को जानकारी दे दी है. मगर, अब कोहली ने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट लिखकर विदाई ले ली है.
विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिया संन्यास
पिछले कुछ दिनों से आ रही रिपोर्ट्स सही साबित हुईं और भारतीय दिग्गज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. विराट ने अपने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट किया.
विराट कोहली ने लिखा- मुझे टेस्ट कैप को पहने हुए 14 साल हो चुके हैं. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी इस बात की कल्पना भी नहीं की थी कि इस फॉर्मेट में यात्रा यहां तक पहुंचेगी. इसने मेरा कड़ा इम्तिहान लिया, मेरे क्रिकेट को आकार दिया और वो सब सिखाया जिसे जीवन में आगे लेकर जाउंगा.
वाइट जर्सी में खेलना मेरे लिए बहुत स्पेशल बात है. शांत प्रक्रिया, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन वे हमेशा आपके साथ रहते हैं. मेरे लिए इस फॉर्मेट से दूर जाना आसान नहीं है. लेकिन ये इसका सही समय है. मैंने इसे वह सब कुछ दिया है जो मेरे पास था, और इसने मुझे मेरी अपेक्षा से कहीं अधिक वापस दिया है. मैं दिल से आप सभी का आभारी हूं. खेल के लिए, उन लोगों के लिए जिनके साथ मैंने ड्रेसिंग रूम शेयर किया और हर एक व्यक्ति के लिए जिसने मुझे इस सफर में खास महसूस कराया. मैं अपने टेस्ट करियर को हमेशा मुस्कुराहत के साथ याद करूंगा. #269, अलविदा.
विराट के टेस्ट रिकॉर्ड
रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली ने भारत के लिए 123 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 46.85 के औसत से 9230 रन बनाए हैं. विराट ने टेस्ट में भारत के लिए 30 शतक, जिसमें 7 दोहरे शतक शामिल रहे. विराट कोहली ने एक से बढ़कर एक बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
ये भी पढ़ें:IND vs ENG: ये 3 कारण बताते हैं, Shubman Gill को ही बनना चाहिए टेस्ट टीम का कप्तान