/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/17/61-joerootvirat.png)
जो रूट और विराट कोहली
एलिस्टर कुक के कप्तानी से हटने के बाद इंग्लैंड के नये नवेले कप्तान जो रूट के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को अपना प्रेरणा स्त्रोत मानते हैं। रूट का कहना है कि वह अपने परफॉर्मेंस से टीम को उस लेवल तक ले जाना चाहते हैं तहां तक कप्तान बनने के बाद विराट और स्मिथ ले गये हैं।
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 4-0 की हार के बाद कुक ने इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। रूट अभी तक अपने कैरियर के 53 टेस्ट में 52.80 के औसत से 4594 रन बना चुके हैं। कोहली का कप्तान बनने के बाद औसत 67 से ऊपर है और वह वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप-3 में हैं।
यह भी पढ़ें- भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ही नहीं, छह करोड़ रुपये भी होंगे दांव पर
एलिस्टर कुक की जगह इंग्लैंड के नये कप्तान ने कहा, 'विराट और स्मिथ ने जिस तरह से प्रदर्शन किया है, मैं भी वैसे ही करना चाहता हूं। मैं उनसे प्रेरित होकर उसी स्तर तक जाना चाहता हूं। हर बच्चा एक दिन इंग्लैंड का कप्तान बनना चाहता है और मुझे यह मौका मिला है लिहाजा मैं अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ना चाहता हूं।'
कप्तानी के बाद विराट और स्मिथ का प्रदर्शन
टेस्ट क्रिकेट में अक्सर इन तीनों युवा बल्लेबाजों की तुलना होती रहती है। अब तीनों कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। इसलिए इन तीनों के बीच टक्कर देखने लायक होगी। टेस्ट में रूट का बैटिंग एवरेज 53 के आसपास का है, जबकि रन मशीन विराट का बगैर कप्तान के रूप में औसत 41 का और कप्तान के रूप में 67 का एवरेज है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ बिना कप्तान के रूप में 53 और कप्तान के रूप में 71 के औसत से रन बनाते आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जादुई रैंकिंग पर पहुंचेंगे विराट कोहली, तोड़ देंगे सचिन और गावस्कर का रिकॉर्ड
स्मिथ ने अब तक 50 टेस्ट में 60.15 के औसत से 4752 रन बनाए हैं जिसमें 17 शतक शामिल हैं। इसी तरह विराट कोहली ने 54 टेस्ट में 51.75 के औसत से 4451 रन बनाए हैं जिसमें 16 शतक शामिल हैं।
Source : News Nation Bureau