क्या वाकई विराट और रोहित के गुटों में बंट चुकी है टीम इंडिया, सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये दो तस्वीरें

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हारने के बाद टीम इंडिया में फैली अंदरूनी कलह की खबरें सामने आई थीं. जिसमें कहा जा रहा था कि टीम इंडिया विराट कोहली और रोहित शर्मा के दो गुटों में बंट चुकी है.

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हारने के बाद टीम इंडिया में फैली अंदरूनी कलह की खबरें सामने आई थीं. जिसमें कहा जा रहा था कि टीम इंडिया विराट कोहली और रोहित शर्मा के दो गुटों में बंट चुकी है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
क्या वाकई विराट और रोहित के गुटों में बंट चुकी है टीम इंडिया, सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये दो तस्वीरें

image courtesy: Shikhar Dhawan/ Twitter

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि टीम का माहौल बिल्कुल ठीक है और खिलाड़ियों के बीच किसी प्रकार की कोई कलह नहीं है. इसके साथ ही कप्तान ने कहा था कि उनके और रोहित शर्मा के बीच फैली कलह की खबरें महज अफवाह है. विराट ने पीसी में ये साफ किया था कि रोहित के साथ उनके संबंध ठीक वैसे ही खुशनुमा हैं, जैसे पहले थे. लेकिन मौजूदा हालात विराट कोहली के बयानों को बिल्कुल उल्टा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. एक तरफ विराट कोहली द्वारा शेयर की गई फोटो में रोहित शर्मा नदारद रहे तो वहीं दूसरी शिखर धवन की फोटो में उनके साथ रोहित शर्मा दिखाई दे रहे हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें- क्या विराट से छीन लेनी चाहिए कप्तानी, कोहली ने शेयर की ऐसी फोटो, भड़क गए फैंस और फिर...

टीम इंडिया 3 अगस्त से शुरू हो रहे वेस्टइंडीज दौरे के लिए अभी अमेरिका के फ्लोरिडा में है. फ्लोरिडा में मौज-मस्ती के दौरान विराट और शिखर धवन ने अपने-अपने ट्विटर अकाउंट पर फोटो शेयर की हैं. जहां विराट की फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया तो वहीं शिखर धवन की फोटो पर ज्यादातर यूजर्स उनके समर्थन में ही कमेंट करते हुए दिखाई दिए हैं. फैंस ने शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग जोड़ी बताया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन दोनों फोटो को देखने के बाद उन कयासों को एक बार फिर से हवा मिलने लगी है, जिसमें कहा जा रहा था कि टीम इंडिया दो गुटों में बंट चुकी है.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वेणुगोपाल राव ने क्रिकेट को कहा अलविदा, सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

गौरतलब है कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हारने के बाद टीम इंडिया में फैली अंदरूनी कलह की खबरें सामने आई थीं. जिसमें कहा जा रहा था कि टीम इंडिया विराट कोहली और रोहित शर्मा के दो गुटों में बंट चुकी है. इसके अलावा ऐसी खबरें भी आई थीं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच जबरदस्त मतभेद हो गए हैं और दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे से काफी खफा चल रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

west indies shikhar-dhawan Ind Vs Wi Rohit Sharma Virat Kohli Team India bcci
Advertisment