Virat Kohli:

विराट और अनुष्का के अलीबाग वाले घर में गृह प्रवेश की खबरें चल रही हैं.

इनके घर के अंदर का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

इसमें देखा जा सकता है की उनके इस फार्म हाउस में हर लग्जरी मौजूद है.

बेड रूम, लिविंगरूम सहित हर जगह कंफर्ट का पूरा ध्यान रखते हुए डिजाइन की गई है.

घर में वुडेन अलमीरा हैं, जो इसे काफी खूबसरूत लुक दे रही हैं.

घर की बालकनी से खूबसूरत व्यू देख सकते हैं.

विराट और अनुष्का के इस लग्जरी घर में बड़ा स्विमिंग पूल भी है.

घर के अंदर भी प्लांट्स लगे हुए हैं, जो इस घर में चार चांद लगा रहे हैं.