तीन सेकेंड में मान गए थे विराट कोहली, दिन-रात टेस्ट मैच के लिए उत्साहित हैं सौरव गांगुली

भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला दिन-रात का टेस्ट मैच खेलने को तैयार है, जो 22 से 26 नवंबर के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली इस मैच के लिए काफी उत्साहित हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला दिन-रात का टेस्ट मैच खेलने को तैयार है, जो 22 से 26 नवंबर के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली इस मैच के लिए काफी उत्साहित हैं.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
तीन सेकेंड में मान गए थे विराट कोहली, दिन-रात टेस्ट मैच के लिए उत्साहित हैं सौरव गांगुली

बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली कोलकाता की पिच का मुआयना करते हुए( Photo Credit : https://twitter.com/BCCI/status/1197121979914039300)

India Bangladesh Kolkata Test Series : भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला दिन-रात का टेस्ट मैच खेलने को तैयार है, जो 22 से 26 नवंबर के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली इस मैच के लिए काफी उत्साहित हैं. इस अहम मैच में सभी कुछ अच्छा हो, इसकी पूरी जिम्मेदारी पूर्व भारतीय कप्‍तान सौरव गांगुली ने ले रखी है और वह हर चीज पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं. सौरव गांगुली ने ईडन गार्डंस स्टेडियम की पिच का मुआयने करने के बाद मीडिया से बात की, जिसमें साफ देखा जा सकता था कि सौरव गांगुली इस ऐतिहासिक दिन के लिए कितने उत्साहित हैं. गांगुली ने बताया कि मैच के शुरुआती चार दिनों के टिकट काफी पहले ही बिक चुके हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः पिंक बॉल को खेलना और गेंदबाजी करना ही नहीं, विकेटकीपिंग करना भी चुनौतीपूर्ण

सौरव गांगुली ने मुस्कराते हुए कहा, पिच अच्छी लग रही है. मैं काफी उत्साहित हूं. आपने आखिरी टेस्ट मैच कौनसा देखा था जिसमें शुरुआती चार दिनों के सभी टिकट बिक गए थे. इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में ईडन गार्डंस में काफी कुछ होगा. इस मैच के पहले दिन कई पूर्व क्रिकेटर, सेलेब्रिटी और राजनेता मौजूद रहेंगे. गांगुली ने कहा, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले हर कोई वहां होगा. चायकाल के समय पूर्व कप्तान कार्ट में बैठकर मैदान के चक्कर लगाएंगे.

यह भी पढ़ें ः इंटरनेशनल मेंस वीक पर सचिन तेंदुलकर ने पुरुषों को दिया खास संदेश, आप भी पढ़ें

गांगुली ने कहा, चायकाल के दौरान म्यूजिकल परफॉर्मेस होगा और दिन के आखिर में सम्मान समारोह. दोनों टीमें, पूर्व कप्तान, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री वहां होंगी. रूना लैला, जीत गांगुली अपनी प्रस्तुति देंगे. सौरव गांगुली से जब पूछा गया कि क्या भारत अपने अगले आस्ट्रेलिया दौरे पर दिन-रात टेस्ट मैच खेलेगा तो उन्होंने कहा, हम इस पर विचार करेंगे.

यह भी पढ़ें ः IND VS BAN : मैच से पहले जान लीजिए लाल और गुलाबी में गेंद में सारा अंतर

ऐतिहासिक मैच की शुरुआत सैनिकों के ईडन गार्डंस में हेलीकॉप्टर से उतरने के साथ होगी जो दोनों कप्तानों को गुलाबी गेंद देंगे. इसके बाद शेख हसीना और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ईडन की घंटी बजाकर मैच की शुरुआत करेंगी. चायकाल के दौरान 20 मिनट के ब्रेक में खेल हस्तियां कार्ट में बैठकर मैदान का चक्कर लगाएंगी. बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) इस मैच के दौरान ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, विश्व बैडमिंटन चैम्पियन महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु और छह बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज मैरी कॉम को सम्मानित करेगा. सीएबी बांग्लादेश की उस पहली टेस्ट टीम को सम्मानित करेगा जिसने 2000 में पहली बार भारत का सामना किया था. इस मैच में गांगुली ने टेस्ट कप्तान के तौर पर पदार्पण किया था. गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद भारत के गुलाबी गेंद से खेलने का रास्ता साफ हुआ है. उन्होंने कहा था कि कप्तान विराट कोहली इसके लिए सिर्फ तीन सेकेंड में मान गए थे.

Source : आईएएनएस

eden gardens day night test india bangladesh day night test Pink Ball Cricket Sourav Ganguly india vs bangladesh test series Kolkata pich
Advertisment