भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने गुरुवार को पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि वह पूरे साल फिट रहने पर ध्यान देते हैं जो काबिलेतारीफ है।
भारत को दो बार महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने वाली इस कप्तान ने समाचार चैनल सीएनएन-न्यूज-18 के इंडियन ऑफ द ईयर अवार्ड के मौके पर कहा, 'यह अच्छी बात है कि सभी को वो मिल रहा है जिसके वो हकदार हैं और लोग अंतत: इन्हें पहचान रहे हैं।'
मिताली ने कहा, 'मैंने वो समय देखा है जब क्रिकेट खेलने के लिए ज्यादा प्ररेणा नहीं मिलती थी और ट्रोल करने वाले लोगों को जवाब देना मेरा काम नहीं है।'
अर्थव्यवस्था ने पकड़ी रफ्तार, दूसरी तिमाही में 6.3% हुई GDP
महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली मिताली ने कहा, 'कई ऐसे लोग हैं जो मुझे हर दिन प्रेरित करते हैं, ऐसा कोई एक नहीं है। लेकिन अगर मुझे किसी का नाम लेना हो तो वो विराट कोहली होंगे जिनके कारण मैं फिटनेस पर ध्यान लगा सकी। चाहे महिला हो या पुरुष हर कोई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ होना चाहता है।'
राजकोषीय घाटा सालाना लक्ष्य के 96 फीसदी तक पहुंचा
Source : IANS