/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/10/19-fawadahmad.jpg)
फवाद अहमद (वीडियो ग्रैब)
क्रिकेट के मैदान पर यूं तो कई अजीबोगरीब कारनामे पहले भी होते रहे हैं, लेकिन गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया में विक्टोरिया बुशरेंजर्स और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बीच शेफिल्ड शील्ड टूर्नामेंट के तहत एक मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर किसी की भी हंसी छूट जाए।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के इंटरनेशनल क्रिकेटर फवाद अहमद बल्लेबाजी के लिए तो उतरे लेकिन अपना बल्ला ही भूल गए। उन्होंने पैड से लेकर हेलमेट और दस्ताने तक सबकुछ पहने थे लेकिन बल्ला गायब था। मैदान में कुछ दूर चलने के बाद उन्हें अचानक अपनी गलती का अहसास हुआ तो वे फिर पीछे लौटे और उनके साथियों ने उन्हें बल्ला थमाया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए खलने वाले फवाद मूल रूप से पाकिस्तान के हैं। फवाद इस मैच में सात गेंद खेलने के बाद बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
This is absolute GOLD from Fawad Ahmed! And his reaction is priceless #SheffieldShield#VICvWA@bushrangers@bachaji23pic.twitter.com/gVy98zxdcz
— cricket.com.au (@CricketAus) March 9, 2017
यह भी पढ़ें: DRS विवाद: BCCI ने शिकायत वापस ली, विराट-स्टीव करेंगे मुलाकात (Video)
Source : News Nation Bureau