Viral: जब गली में क्रिकेट खेलने को मजबूर हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर!

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने बेशक मैदान से संन्यास ले लिया हो पर वह अभी भी क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं।

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने बेशक मैदान से संन्यास ले लिया हो पर वह अभी भी क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Viral: जब गली में क्रिकेट खेलने को मजबूर हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर!

सचिन तेंदुलकर( फाइल फोटो)

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को मैदान से संन्यास लिए भले ही 5 साल हो गए हैं पर वह आज भी खुद को क्रिकेट खेलने से रोक नहीं पाते हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सचिन तेंदुलकर गली में क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं।

Advertisment

सचिन के बचपन के साथी विनोद कांबली ने सोशल मीडिया पर 28 सेकेंड का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें सचिन एक निर्माणाधीन इमारत के पास स्थानीय लोगों के साथ क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। कांबली का यह वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

काम्बली की ओर से पोस्ट किए गए इस वीडियो में सचिन सफेद शर्ट और काले रंग का पैंट पहने हुए हैं और बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं।

सचिन के साथ 6 अन्य लोग भी हैं जो उनके साथ सड़क किनारे क्रिकेट खेल रहे हैं। मास्टर ब्लास्टर ने इस दौरान पांच गेंदों का सामना किया और उन्होंने पांचों गेंदों को गेंदबाज की दिशा में हल्के हाथों से खेला। 

कांबली ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा,'मास्टर ब्लास्टर, यह देखकर अच्छा लग रहा है कि आप पुराने समय का आनंद ले रहे हैं।' 

आपको बता दें कि 44 वर्षीय सचिन ने 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। 2013 में ही सचिन तेंदुलकर को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान-भारत रत्न से नवाजा गया था।

यह भी पढ़ें: घरेलू क्रिकेट में एसजी गेंद का ही इस्तेमाल करेगी बीसीसीआई

Source : News Nation Bureau

mumbai-indians sachin ramesh tendulkar vinod kambali
      
Advertisment