VIRAL: जब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने तिरंगे का सम्मान कर जीता भारतीय फैन्स का दिल
अफरीदी ने तिरंगे को जो सम्मान दिया अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देखेंगे कि दूसरे मैच में जीत के बाद अफरीदी अपने प्रसंशकों से फोटो खिंचवा रहे हैं।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारतीयों का दिल जीत लिया है। स्विट्जरलैंड के सेंट मॉर्टिज में खेले गए दो आइस क्रिकेट मैचों में एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके इस बल्लेबाज को खेलते देखने का मौका मिला।
अफरीदी ने तिरंगे को जो सम्मान दिया अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देखेंगे कि दूसरे मैच में जीत के बाद अफरीदी अपने प्रसंशकों से फोटो खिंचवा रहे हैं।
उनके साथ फोटो और सेल्फी के लिए प्रशंसकों की भीड़ जमा हो गई।
इस दौरान एक भारतीय महिला हाथ में तिरंगा लेकर अफरीदी के साथ फोटो लेना चाहती थी। इस पर शाहिद अफ्रीदी ने फोटो लेने से पहले तिरंगे को पूरा खोलकर सीधा करने की बात कही।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों के फैन्स तारीफ करते नहीं थक रहे।
आपको बता दें कि दो मैचों की इस सीरीज में शाहिद अफरीदी की टीम ने सहवाग की टीम को मात दी थी।