/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/06/shahrukh-khan-98.jpg)
Viral Video: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज के फैन हो गए शाहरुख खान
पाकिस्तान (Pakistan) के युवा तेज गेंजबाज मोहम्मद हसनैन ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल (CPL)) के अपने पहले मैच में ही ऐसा प्रदर्शन किया कि भारतीय अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) उनके प्रशंसक बन गए. 'रोजनामा पाकिस्तान (Pakistan)' की रिपोर्ट के अनुसार, हसनैन ने सीपीएल (CPL) में शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (टीकेआर) को जीत दिलाई. उन्होंने विपक्षी सेंट कीट्स एंड नेविस पैट्रियाट्स के तीन खिलाड़ियों के विकेट झटके. इनमें पाकिस्तान (Pakistan) खिलाड़ी मोहम्मद हफीज का विकेट भी शामिल था.
और पढ़ें: IND vs SA: संजू सैमसन की आतिशी पारी से भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया, 4-1 से जीती सीरीज
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान (Shahrukh Khan) हैं. वह हसनैन के प्रदर्शन से इतने खुश हुए कि मैच खत्म होने के बाद उन्होंने ड्रेसिंग रूम में जाकर हसनैन (Jakar Hasnain) को गले लगा लिया और उन्हें जीत की बधाई दी. इस मौके पर ली गई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
📹 Straight from the dressing room of Champions! 😍
Watch 👑@iamsrk CONGRATULATE the players after our victory over #SKNP last night 💪#TKRvSKP#LandOfChampions#PlayFightWinRepeat#CPL19pic.twitter.com/UIZ7F3EBcX
— TrinbagoKnightRiders (@TKRiders) September 5, 2019
और पढ़ें: Ashes 2019: स्टीव स्मिथ की बल्लेबाजी के मुरीद हुए रिकी पॉन्टिंग, कही यह बड़ी बात
उल्लेखनीय है कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) सीपीएल (CPL) के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) की टी-20 ग्लोबल लीग में केपटाउन नाइट राइडर्स टीम के को-ऑनर हैं.
Source : IANS