New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/13/big-bash-88.jpg)
big bash ( Photo Credit : ians)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
big bash ( Photo Credit : ians)
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस वक्त भारतीय टीम के साथ टेस्ट सीरीज खेलने की तैयारी में है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के जो खिलाड़ी इसमें नहीं शामिल हैं, वे बिग बैश लीग खेल रहे हैं. बिग बैश लीग को लेकर भी दुनिया भर के क्रिकेट फैंस और क्रिकेटर्स में गजब का उत्साह देखा जाता है. लेकिन बीच मैच के दौरान एक ऐसी घटना हुई, जो शायद पहले कभी नहीं देखी गई थी. मैच के बाद इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है और लोग इसे बार बार लगातार देख रहे हैं.
Hide the ball and run! Bit cheeky here from Nick Larkin... 😝
A @KFCAustralia Bucket Moment | #BBL10 pic.twitter.com/M4T4h2l3g6
— KFC Big Bash League (@BBL) December 12, 2020
दरअसल बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स और सिडनी थंडर के बीच मैच खेला जा रहा था. मैच का 20 ओवर चल रहा था. लेकिन मैच के दौरान ही गेंद खो गई. किसी को भी समझ नहीं आया कि गेंद आखिर गई कहां है. उस वक्त डेनियल सैम गेंदबाजी कर रहे थे. दूसरी ओर क्रीज पर निक लार्किन. गेंद निक लार्किन की ओर आई और निक लार्किन ने शॉट खेलने का प्रयास किया. गेंद ऊंची थी, इसलिए वह निक लार्किन की जर्सी में चली गई. इसी बीच निक लार्किन ने दौड़ लगा दी और एक रन पूरा कर लिया. हालांकि जब निक लार्किन रन के लिए आधी क्रीज पर थे, तभी गेंद नीचे आ गिरी, लेकिन कोई समझ ही नहीं पाया कि आखिर हुआ क्या है. किसी को कुछ भी पता नहीं था. लेकिन जब गेंद जमीन पर गिरी तब पता चला कि गेंद कहां थी. इसके बाद तो जैसे हंसी का फुब्बारा उठा और हर कोई हंसते हुए लोटपोट हो गया. हालांकि बाद में इसे डेड बॉल करार दिया गया. अंपायर ने क्रिकेट के नियमों के अनुसार ये फैसला सुनाया.
Source : Sports Desk