IND vs AUS: विजय शंकर ने धोनी से सीखा लक्ष्य का पीछा करना, कहा- इस बात का दुख

विजय शंकर (Vijay Shankar) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) दौरे के दौरान बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया और वह महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की तरह मैच फिनिश करना चाहते हैं.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs AUS: विजय शंकर ने धोनी से सीखा लक्ष्य का पीछा करना, कहा- इस बात का दुख

IND vs AUS: विजय शंकर ने धोनी से सीखा लक्ष्य का पीछा करना, कहा- इस बात का दुख

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए मजबूत दावा पेश करने वाले विजय शंकर (Vijay Shankar) को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (New Zealand) दौरे की उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) से लक्ष्य का पीछा करने की कला सीखना है. विजय शंकर (Vijay Shankar) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) दौरे के दौरान बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया और वह महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की तरह मैच फिनिश करना चाहते हैं.

Advertisment

सोमवार को स्वदेश लौटे विजय शंकर (Vijay Shankar) ने कहा, 'मैं सीनियर खिलाड़ियों का साथ पाकर खुश था. उन्हें केवल मैच की तैयारियां करते हुए देखना ही सीख है. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को लक्ष्य का पीछा करते हुए देखकर मैंने काफी कुछ सीखा. मैंने विशेषकर लक्ष्य का पीछा करते हुए पारी को कैसे आगे बढ़ाना है, इसको लेकर काफी कुछ सीखा. मैंने उनकी मानसिकता से सीख ली.'

इस युवा ऑलराउंडर ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) , विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना उनके लिए सपने जैसा था.

और पढ़ें: IND vs AUS: तय हो गई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के चयन की तारीख, इस दिन होगा ऐलान 

विजय शंकर (Vijay Shankar) ने कहा, 'विराट कोहली (Virat Kohli) , महेंद्र सिंह महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) , रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना बहुत अच्छा अनुभव रहा. टीम के सीनियर को देखना और उनसे सीखना महत्वपूर्ण है.'

विजय शंकर (Vijay Shankar) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी T20 मैच में तीसरे नंबर पर उतारे जाने पर हैरानी जताई थी लेकिन उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन ने सीरीज शुरू होने से पहले उन्हें इस बारे में बताया था.

विजय शंकर (Vijay Shankar) ने कहा, 'मैं हैरान था लेकिन साथ ही खुश भी था कि मुझे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कहा गया है. मुझे सीरीज शुरू होने से पहले बताया गया था कि मुझे वन डाउन पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जा सकता है. टी20 में आपके पास क्रीज पर पांव जमाने के लिए पर्याप्त समय नहीं होता और आपका दृष्टिकोण सकारात्मक होना चाहिए.'

विजय शंकर (Vijay Shankar) को निराशा है कि वह तीसरे टी20 में टीम को जीत नहीं दिला पाए.

और पढ़ें: IND vs AUS: ODI टीम में बदलाव के मूड में नहीं BCCI, T20 सीरीज से रोहित शर्मा को मिल सकता है आराम

विजय शंकर (Vijay Shankar) ने कहा, 'मेरा मानना है कि मुझे कुछ और रन बनाने चाहिए थे. इसके अलावा तीसरे टी20 में टीम को जीत नहीं दिला पाने पर मुझे निराशा हुई. मेरे पास मौका था. यह मेरे लिए सीखने का अच्छा अवसर था. मुझे तेजी से सीखने और लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है.'

Source : News Nation Bureau

Cricket MS Dhoni Ambati Rayudu Vijay shankar Rohit Sharma Virat Kohli
      
Advertisment