Advertisment

दिल्ली: धोनी के होटल में आग के बाद विजय हजारे ट्रॉफी का सेमीफाइनल टला, मैच शनिवार को

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम झारखंड और बंगाल के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच पालम में वायु सेना ग्राउंड पर शुक्रवार को सुबह नौ बजे से खेला जाना था, लेकिन झारखंड टीम जिस होटल में ठहरी थी, उसमें शुक्रवार सुबह आग लग गई।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
दिल्ली: धोनी के होटल में आग के बाद विजय हजारे ट्रॉफी का सेमीफाइनल टला, मैच शनिवार को
Advertisment

दिल्ली के द्वारका में होटल में लगी आग के बाद विजय हजारे ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला शनिवार तक के लिए टाल दिया गया है। झारखंड और बंगाल के बीच यह सेमीफाइनल मैच अब शनिवार को फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला जाएगा।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम झारखंड और बंगाल के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच पालम में वायु सेना ग्राउंड पर शुक्रवार को सुबह नौ बजे से खेला जाना था, लेकिन झारखंड टीम जिस होटल में ठहरी थी, उसमें शुक्रवार सुबह आग लग गई।

इस कारण मैच को एक दिन बाद शनिवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। दुर्घटना के दौरान धोनी अपनी टीम के साथ होटल में ही मौजूद थे। द्वारका इलाके में स्थित इस 'वेलकम होटल' में तमिलनाडु की टीम भी मौजूद थी, जिसने विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली: होटल में आग, धोनी समेत झारखंड के खिलाड़ियों की किट जली, विजय हजारे ट्रॉफी का मैच स्थगित

सूत्रों के अनुसार, आग के कारण धुआं होटल के कमरों तक पहुंच गया। इसके बाद खिलाड़ियों और अधिकारियों को इस दुर्घटना का पता चला। दोनों टीमों के खिलाड़ी होटल के बाहर निकल गए। वे सभी होटल के कमरों में रखे अपने सामान के सही सलामत होने की उम्मीद भी कर रहे थे, जिसमें क्रिकेट किट भी शामिल थी।

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए होटल में रूके तमिलनाडु और झारखंड के सभी खिलाड़ियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

रिपोर्टों के अनुसार, अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि होटल में आग लगने के बारे में कॉल सुबह 6.30 बजे आई, जिसके बाद दमकल के 30 वाहनों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।

इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Source : IANS

Vijay Hazare Trophy mahendra-singh-dhoni
Advertisment
Advertisment
Advertisment