logo-image

Vijay Hazare Trophy: पृथ्वी शॉ का विस्फोटक शतक, सेमीफाइनल में मुंबई

विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मंगलवार को सौराष्ट्र को नौ विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

Updated on: 09 Mar 2021, 05:29 PM

नई दिल्ली :

सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (नाबाद 185) और यशस्वी जायसवाल (75) की शानदार पारियों से मुंबई ने यहां पालम ए स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मंगलवार को सौराष्ट्र को नौ विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए समर्थ व्यास के 71 गेंदों पर सात चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 90 और विश्वराज जडेजा के 69 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के के सहारे 53 रन की पारी बदौलत 50 ओवर में पांच विकेट पर 284 रन बनाए

ये भी पढ़ें: IPL 2021: Punjab Kings का पहला मैच किसके खिलाफ होगा, पढ़िए पूरा शेड्यूल

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने पृथ्वी के 123 गेंदों पर 21 चौकों और सात छक्के की मदद से नाबाद 185 और यशस्वी के 104 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के के सहारे 75 रन तथा दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए हुई 238 रनों की मजबूत साझेदारी से मुंबई ने 41.5 ओवर में एक विकेट पर 285 रन बनाकर एकतरफा अंदाज में मैच जीत लिया.

ये भी पढ़ें: Road Safety Series: जीत का चौका लगाने उतरेगी इंग्लैंड के खिलाफ इंडिया लैजेंड्स

सौराष्ट्र की पारी में समर्थ और विश्वराज के अलावा चिराग जानी 38 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 53 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि अवि बरोट ने 37, स्नेल पटेल ने 30 और अर्पित वसावदा ने 10 रन बनाए. मुंबई की ओर से शम्स मुलानी ने दो, शिवम दुबे ने एक, तनुश कोटियान ने एक और प्रशांत सोलंकी ने एक विकेट लिया.

ये भी पढ़ें: WTC में भारत की जीत पर यूसुफ पठान का बड़ा बयान,न्यूजीलैंड से होना है मैच

मुंबई की तरफ से पृथ्वी और यश्स्वी के अलावा आदित्य तारे 24 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 20 रन बनाकर नाबाद रहे। सौराष्ट्र की ओर से कप्तान जयदेव उनादकट ने 52 रन देकर एक विकेट लिया. इससे पहले पृथ्वी शॉ विजय हजारे ट्रॉफी में 185, 34, 227, 36, 2  रन बना चुके हैं. पृथ्वी शॉ को इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में टी-20 के लिए शामिल नहीं किया गया.