Vijay Hazare Trophy : ईशान किशन की शतकीय पारी से झारखंड ने असम को 8 विकेट से हराया

कप्तान ईशान किशन (139) की शतकीय पारी के दम पर झारखंड ने विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-बी में खेले गए मैच में असम को आठ विकेट से मात दी।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
Vijay Hazare Trophy : ईशान किशन की शतकीय पारी से झारखंड ने असम को 8 विकेट से हराया

ईशान किशन (फाइल फोटो)

कप्तान ईशान किशन (139) की शतकीय पारी के दम पर झारखंड ने विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-बी में खेले गए मैच में असम को आठ विकेट से मात दी। एमए चिदंबरम स्टेडियम में सोमवार को खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी असम ने नौ विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए। झारखंड ने इसे दो विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। असम के लिए सिबासंकर रॉय (46) ने सबसे अधिक रन बनाए। इसके अलावा, वशीकुर शर्मा ने 43 और रोमारियो शर्मा ने 42 रनों का अहम योगदान दिया।

Advertisment

शाबाद नदीम ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। शाबाज के अलावा झारखंड के लिए राहुल शुक्ला और उत्कर्ष सिंह ने दो-दो विकेट लिए, वहीं वरुण अरोड़ा को एक सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड ने ईशान के शतक और आनंद सिंह (58) की अर्धशतकीय पारी से असम की ओर से मिले लक्ष्य को हासिल कर आठ विकेट से मैच जीत लिया।

ग्रुप-सी के एक अन्य मैच में गुजरात ने त्रिपुरा को 74 रनों से हरा दिया। श्री शिवसुब्रमण्य नाडर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में गुजरात की जीत में रुजुल भट्ट (62) और पियूष चावला (4/21) ने अहम भूमिका निभाई।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने रुजुल के अर्धशतक और प्रियांक पांचाल (39), चिराग गांधी (31) और कप्तान पार्थिव पटेल (30) के अहम योगदान से छह विकेट के नुकसान पर 212 रनों का स्कोर खड़ा किया। त्रिपुरा के लिए हरमीत सिंह ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए।

गुजरात के दिए लक्ष्य को हासिल करने उतरी त्रिपुरा के लिए जॉयदीप बेनिक (57) का अर्धशतक भी कमाल नहीं कर पाया और उसे 74 रनों से हार मिली।

और पढ़ें : IND vs SL महिला क्रिकेट : अनुजा पाटिल के हरफनमौला प्रदर्शन से भारत ने श्रीलंका पर 3-0 से बनाई अजेय बढ़त

टीआई साइकिल्स ग्राउंड पर खेले गए ग्रुप-सी के एक अन्य मैच में दिवेश पटानिया (5/42) की गेंदबाजी नकुल हर्पल वर्मा (95), गहलोत राहुल सिंह (61) के अर्धशतक ने सर्विसेस की जीत में अहम भूमिका निभाई।

सर्विसेस ने टॉस जीतकर हरियाणा को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। चैतन्य बिशनोई (88) और प्रमोद चांडिला (57) के अर्धशतक के दम पर हरियाणा आठ विकेट गंवाकर 257 रनों का स्कोर खड़ा कर पाया।

और पढ़ें : Asia Cup 2018: धोनी के बाद रोहित शर्मा ने किया यह कमाल, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बनें

हरियाणा की ओर से मिले इस लक्ष्य को सर्विसेस ने अच्छी पारी खेलते हुए पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। नकुल और गहलोत के अलावा टीम की जीत में कप्तान रजत पलिवल (45) और हार्दिक राजीव सेठी (नाबाद 31) की बल्लेबाजी ने भी अहम भूमिका निभाई।

Source : IANS

Cricket असम assam anand singh ईशान किशन विजय हजारे ट्रॉफी Jharkhand ishan-kishan Vijay Hazare Trophy झारखंड
      
Advertisment