Vijay Hazare Trophy 2018: मुंबई ने दिल्ली को हरा तीसरी बार अपने नाम किया खिताब

मुंबई ने यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और दिल्ली को 45.4 ओवर में 177 रन पर रोक दिया.

मुंबई ने यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और दिल्ली को 45.4 ओवर में 177 रन पर रोक दिया.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Vijay Hazare Trophy 2018: मुंबई ने दिल्ली को हरा तीसरी बार अपने नाम किया खिताब

Vijay Hazare Trophy 2018: मुंबई ने दिल्ली को हरा तीसरी बार जीता खिताब

आदित्य तारे (71) और सिद्धेश लाड (48) के बेहतरीन पारियों की मदद से मुंबई ने शनिवार को दिल्ली को छह विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब तीसरी बार अपने नाम कर लिया. मुंबई ने 2003-2004 और 2006-2007 में भी यह खिताब जीता था. वहीं, दिल्ली का दूसरी बार यह खिताब जीतने का सपना टूट गया. 

Advertisment

मुंबई ने यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और दिल्ली को 45.4 ओवर में 177 रन पर रोक दिया. 

मुंबई ने इस लक्ष्य को 35 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया. मुंबई की पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रही. 

दिल्ली से मिले 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत भी खराब रही और उसने 40 रन के अंदर ही अपने शीर्ष बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए. इसके बाद तारे और लाड ने पांचवें विकेट के लिए 105 रन की शतकीय साझेदारी कर मुंबई को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया.

और पढ़ें: IND vs WI : अंबति रायडू दूर करेंगे विराट कोहली की सबसे बड़ी 'समस्या', जानें कैसे 

तारे ने 89 गेंदों पर 13 चौके और एक छक्का लगाया जबकि लाड ने 68 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के जड़े. तारे को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. 

शिवम दुबे ने 12 गेंदों पर नाबाद 19 रन और अजिंक्य रहाणे ने 10 रनों का योगदान दिया. 

दिल्ली के लिए नवदीप सैनी ने 53 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए. इसके अलावा कुलवंत खेजरोलिया, मनन शर्मा और ललित यादव को एक-एक विकेट मिले. 

इससे पहले, दिल्ली की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने के कारण 45.4 ओवर में 177 रन तक ही पहुंच सकी. दिल्ली के लिए हिम्मत सिंह ने 41, ध्रुव शौरी ने 31, सुबोथ भाटी ने 25 और पवन नेगी ने 21 रन बनाए.

और पढ़ें: World Cup 2019 की तैयारियों को लेकर BCCI का बड़ा कदम, देवधर ट्रॉफी के लिए जारी की खिलाड़ियों की लिस्ट

मुंबई के लिए धवल कुलकर्णी और शिवम दुबे ने तीन-तीन तथा तुषार देशपांडे ने दो और शम्स मुलानी ने एक विकेट हासिल किए. 

Source : News Nation Bureau

Rohit Sharma gautam gambhir Ajinkya Rahane Prithvi Shaw Vijay Hazare Trophy mumbai vs delhi
Advertisment